scriptसोना में आर्इ 250 रुपए की कमी, तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर चांदी | Today Gold price down 250 rs and silver price rise 70 rs | Patrika News
बाजार

सोना में आर्इ 250 रुपए की कमी, तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर चांदी

वैश्विक स्तर पर सप्ताहांत पर पीली धातु में बड़ी गिरावट के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 250 रुपए लुढ़ककर एक सप्ताह के निचले स्तर 31,450 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया।

Sep 22, 2018 / 04:13 pm

Saurabh Sharma

religious and spiritual beliefs

religious and spiritual beliefs

नर्इ दिल्ली। वैश्विक स्तर पर सप्ताहांत पर पीली धातु में बड़ी गिरावट के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 250 रुपए लुढ़ककर एक सप्ताह के निचले स्तर 31,450 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। हालांकि, चांदी रुपए चमककर तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर 38,150 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोना चांदी
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को सोने में बड़ी गिरावट रही, जिसका असर शनिवार को स्थानीय बाजार में दिखा। लंदन और न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सप्ताहांत पर वहां सोना हाजिर 6.90 डॉलर फिसलकर 1,199.70 डॉलर प्रति औंस रह गया। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा आठ डॉलर टूटकर 1,203.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से सोने पर दबाव पड़ा है। डॉलर में तेजी से अन्य मुद्राओं वाले देशों के लिए पीली धातु का आयात महँगा हो जाता है। इससे सोने की मांग घटती है और उसकी कीमत में गिरावट आती है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शुक्रवार को चांदी हाजिर 0.01 डॉलर की नरमी के साथ 14.28 डॉलर प्रति औंस पर रही।

स्थानीय स्तर पर सोना चांदी
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 250 रुपए लुढ़ककर 31,450 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। यह 15 सितम्बर के बाद का इसका निचला स्तर है। सोना बिटुर भी इतना ही फिसलकर 31,300 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,500 रुपये पर स्थिर रही। चांदी में तेजी रही। चांदी हाजिर 70 रुपए चढ़कर 01 सितम्बर के बाद के उच्चतम स्तर 38,150 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गर्इ। चांदी वायदा 15 रुपए की मामूली तेजी के साथ 37,590 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गर्इ। सिक्का लिवाली और बिकवाली के भाव क्रमश: 72 हजार और 73 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 31,450
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 31,300
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 38,150
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 37,590
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 72,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 73,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 24,500

Home / Business / Market News / सोना में आर्इ 250 रुपए की कमी, तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर चांदी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो