scriptवैश्विक मांग घटने के बीच स्थानीय स्तर पर 50 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी 100 रुपए फिसली | Today gold price reduce 50 rs and sliver price down 100 rs | Patrika News
कारोबार

वैश्विक मांग घटने के बीच स्थानीय स्तर पर 50 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी 100 रुपए फिसली

वैश्विक गिरावट के बीच सोना आैर चांदी के घटे दाम
सोना 50 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ सस्ता
आैघोगिक मांग कम होने से 100 रुपए प्रति किलो कम हुर्इ चांदी

नई दिल्लीMar 26, 2019 / 03:37 pm

Saurabh Sharma

Gold and silver price

वैश्विक गिरावट के बीच स्थानीय स्तर पर 50 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी 100 रुपए फिसली

नर्इ दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुआें में रही गिरावट के बीच खुदरा जेवराती मांग घटने से दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 50 रुपए फिसलकर 33,170 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया । इस दौरान औद्योगिक मांग कमजोर पडऩे से चांदी भी 100 रुपए लुढ़ककर 39,100 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गर्इ।

विदेश में सोना आैर चांदी
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लंदन का सोना हाजिर 3.60 डॉलर गिरकर 1,317.45 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 6.10 डॉलर उतरकर 1,316.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। विदेशी बाजारों में चाँदी हाजिर 0.03 डॉलर गिरकर 15.47 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राआें के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने से पीली धातु की चमक फीकी पड़ी है।

स्थानीय स्तर पर सोना आैर चांदी
वैश्विक गिरावट के बीच घरेलू स्तर पर ग्राहकी घटने से सोना स्टैंडर्ड 50 रुपए फिसलकर 33,170 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 33,000 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,400 रुपए पर टिकी रही। औद्योगिक मांग उतरने से चांदी हाजिर 100 रुपए की गिरावट में 39,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गर्इ। चांदी वायदा 38,365 रुपए प्रति किलोग्राम पर पड़ी रही। इस दौरान सिक्का लिवाली और बिकवाली 80 हजार और 81 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 33,170
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 33,000
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 39,100
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 38,365
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 80,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 81,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 26,400

Home / Business / वैश्विक मांग घटने के बीच स्थानीय स्तर पर 50 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी 100 रुपए फिसली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो