scriptतेल की कीमतों इजाफा जारी, पेट्रोल पर 22 आैर डीजल पर हुआ 18 पैसा प्रति लीटर का इजाफा | Today petrol price rise 22 and diesel price rise 18 paisa per litre | Patrika News
कारोबार

तेल की कीमतों इजाफा जारी, पेट्रोल पर 22 आैर डीजल पर हुआ 18 पैसा प्रति लीटर का इजाफा

आज देश में पेट्रोल में आैसतन 22 पैसा प्रति लीटर अौर डीजल में 18 पैसा प्रति लीटर का इजाफा हुआ।

Sep 28, 2018 / 08:45 am

Saurabh Sharma

Petrol-diesel price

बड़ी खबर : सरकार ने एक बार फिर की पेट्रोल डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी

नर्इ दिल्ली। देश में पेट्रोल आैर डीजल की कीमतों के थमने का नाम नहीं ले रही हैं। देशभर में दोनों दाम नए स्तर पर पहुंच रहे हैं। जहां नर्इ दिल्ली में पेट्रोल के दाम 83 रुपए प्रति लीटर का तक पहुंच गए हैं। वहीं वो दिन भी दूर नहीं जब दिल्ली में डीजल के दाम 80 रुपए प्रति लीटर पार कर जाएंगे। शुक्रवार को भी पेट्रोल आैर डीजल के दाम में इजाफा किया गया है। आज पेट्रोल में आैसतन 22 आैर डीजल में 18 पैसा प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। आपको बता दें कि आने वाले दिनों में पेट्रोल आैर डीजल के दाम आैर बढ़ने के संकेत मिल चुके हैं। पेट्रोलियम कंपनियां साफ कर चुकी हैं कि अगर तेल को लेकर वैश्विक मार्केट में इसी तरह का रुख रहा तो देश में पेट्रोल के 100 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच सकते हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि कंपनियों के इस इजाफे के बाद देश के प्रमुख चार महानगरों में पेट्रोल आैर डीजल के दाम क्या हो गए हैं?

आज डीजल के दाम में इतने हो गए
आर्इआेसीएल से मिली जानकारी के अनुसार डीजल में आैसतन बढ़ोतरी 18 पैसा प्रति लीटर हुर्इ है। नर्इ दिल्ली आैर कोलकाता में डीजल के दाम में 18 पैसा प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। जिसके बाद दोनों महानगरों में डीजल के दाम क्रमशः 74.42 आैर 76.27 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं मुंबर्इ में डीजल के दाम में 19 पैसे लीटर लीटर इजाफे के साथ दाम 79.01 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं चेन्नर्इ में डीजल के दाम में 20 पैसे प्रति लीटर के इजाफे के साथ कीमत 78.69 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

इतने हो गए पेट्रोल के दाम
आर्इआोसीएल से मिली जानकारी के अनुसार आज देश के महानगरों में आैसतन 22 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। नर्इ दिल्ली आैर मुंबर्इ में पेट्रोल के दाम में 22 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है जिसके बाद दोनों महानगरों में पेट्रोल के दाम क्रमशः 83.22 आैर 90.57 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं कोलकाता में पेट्रोल के दाम में 21 पैैसे प्रति लीटर के इजाफे के साथ दाम 85.03 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं चेन्नर्इ में पेट्रोल के दाम में 23 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। जिसके बाद वहां पर दाम 86.51 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

Home / Business / तेल की कीमतों इजाफा जारी, पेट्रोल पर 22 आैर डीजल पर हुआ 18 पैसा प्रति लीटर का इजाफा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो