script10 में से 6 कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप, 3 दिन में TCS के निवेशकों को हुआ 49438 करोड़ का फायदा | top 6 companies market cap increased RIL is on top | Patrika News
कारोबार

10 में से 6 कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप, 3 दिन में TCS के निवेशकों को हुआ 49438 करोड़ का फायदा

10 में से 6 कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप
बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह 98,502.47 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई
रिलायंस रही पहले पायदान पर

नई दिल्लीApr 22, 2019 / 12:16 pm

Shivani Sharma

market cap

10 में से 6 कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप, 3 दिन में TCS के निवेशकों को हुआ 49438 करोड़ का फायदा

नई दिल्ली। देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह 98,502.47 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई। इसमें आईटी सेक्टर की कंपनी टीसीएस सबसे ज्यादा लाभ में रही। गुरुवार को समाप्त में लाभ में रहने वाली अन्य कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज लि ( RIL ), एचडीएफसी बैंक ( HDFC BANK ), एचयूएल ( HUL ), कोटक महिंद्रा बैंक ( Kotak Mahindra bank ) और आईसीआईसीआई बैंक ( icici bank ) शामिल हैं। वहीं दूसरी तरफ आईटीसी ( ITC ), एचडीएफसी ( HDFC ), इन्फोसिस ( Infosys ) और एसबीआई ( SBI )को बाजार मूल्यांकन के लिहाज से नुकसान हुआ।

TCS के मार्केट कैप हुई बढ़ोतरी

महावीर जयंती और गुड फ्राइडे के कारण शेयर बाजार क्रमश: बुधवार और शुक्रवार को बंद रहे। अवकाश के कारण कम कारोबारी दिवस वाले सप्ताह में सेंसेक्स गुरुवार को 373.17 अंक यानी 0.96 फीसदी मजबूत होकर 39,140.28 अंक पर बंद हुआ। टीसीएस के बाजार पूंजीकरण ( एमकैप ) में सर्वाधिक वृद्धि हुई। कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च 2019 को समाप्त तिमाही में 17.7 फीसदी बढ़ने की खबर के बाद से कंपनी के शेयर में तेजी रही है।
ये भी पढ़ें: विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजारों पर बढ़ रहा भरोसा, अप्रैल में किया 11000 करोड़ का निवेश


रिलांयस का बढ़ा मार्केट कैप

आलोच्य सप्ताह में रिलांयस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 25,957.18 करोड़ रुपए बढ़कर 8,76,585.81 करोड़ रुपए और एचडीएफसी बैंक 6,808.26 करोड़ रुपए मजबूत होकर 6,23,678.06 करोड़ रुपए पहुंच गया। आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 6,739.51 करोड़ रुपए चढ़कर 2,61,018.37 करोड़ रुपए और कोटक महिंद्रा बैंक 5,966.44 करोड़ रुपए मजबूत होकर 2,62,789.40 करोड़ रुपए पर आ गया।

इन कंपनियों को हुआ मुनाफा

एचयूएल का एमकैप 3,593.41 करोड़ रुपए की तेजी के साथ 3,76,106.57 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। दूसरी तरफ इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 13,740.3 करोड़ रुपए घटकर 3,12,990.25 करोड़ रुपए पर आ गया। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का मूल्यांकन 3,926.83 करोड़ रुपए कम होकर 2,77,466.17 करोड़ रुपए और एचडीएफसी का एमकैप 3,847.41 करोड़ रुपए घटकर 3,44,958.84 करोड़ रुपए पहुंच गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज रही टॉप पर

वहीं आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 1,532.33 करोड़ रुपए घटकर 3,73,091.45 करोड़ रुपए पर आ गया। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले पायदान पर रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि., आईटीसी, एचडीएफसी, इन्फोसिस, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक तथा आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा।
( ये न्यूज एजेंसी से ली गई है। )

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Home / Business / 10 में से 6 कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप, 3 दिन में TCS के निवेशकों को हुआ 49438 करोड़ का फायदा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो