scriptVODAFONE आईडिया को चौथी तिमाही में 4,878.3 करोड़ रुपए का घाटा | Vodafone Idea Deficit of Rs 4,878.3 Crores in fourth quarter | Patrika News
कारोबार

VODAFONE आईडिया को चौथी तिमाही में 4,878.3 करोड़ रुपए का घाटा

इस बार कंपनी का राजस्व 11,775 करोड़ रुपए रहा
तीसरी तिमाही में राजस्व 11,764.8 करोड़ रुपए था
कंपनी पर अभी 1,183.9 अरब रुपए का है शुद्ध कर्ज

नई दिल्लीMay 14, 2019 / 11:23 am

Saurabh Sharma

vodafone idea

वोडाफोन आइडिया को चौथी तिमाही में 4,878.3 करोड़ रुपए का घाटा

नई दिल्ली। दूरसंचार सेवा प्रदान करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ( vodafone idea limited ) को वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में 4,878.3 करोड़ रुपए का समग्र नुकसान हुआ है, जबकि इससे पिछली तिमाही में उसका घाटा 5,005.7 करोड़ रुपए रहा था।

यह भी पढ़ेंः- Airtel के 249 के रिचार्ज पर मिलेगा चार लाख का बीमा, HDFC से हुआ करार

कंपनी ने सोमवार को चौथी तिमाही के वित्तीय परिणाम जारी किए जिसके अनुसार उसका राजस्व 11,775 करोड़ रुपए रहा जबकि दिसंबर 2018 में समाप्त तीसरी तिमाही में यह राशि 11,764.8 करोड़ रुपए रही थी। उल्लेखनीय है कि गलाकट प्रतिस्पर्धा से भारतीय दूरसंचार उद्योग में विलय एवं अधिग्रहण के कारण वोडाफोन ( Vodafone ) इंडिया और आइडिया ( Idea ) सेलुलर का पिछले वर्ष अगस्त में विलय हुआ था।

यह भी पढ़ेंः- डोलाल्ड ट्रंप ने चीन को दी नए आयात शुल्क लगाने की चेतावनी

कंपनी ने कहा कि उस पर अभी 1,183.9 अरब रुपए का शुद्ध कर्ज है जबकि दिसंबर में समाप्त तिमाही में यह राशि 1,149 अरब रुपए रही थी। मार्च 2019 तक कंपनी पर सकल ऋण 1,259.4 अरब रुपए था, जिसमें 906.8 अरब रुपए का स्पेक्ट्रम शुल्क भी शामिल है जिसका भुगतान अभी टाला गया है। उसने कहा कि मार्च 2019 तक उसके ग्राहकों की संख्या 33.41 करोड़ पर पहुंच गई। इस तिमाही में 54 लाख नए 4जी ग्राहक जोड़े गए हैं और 4जी ग्राहकों की संख्या बढ़कर 8.07 करोड़ पर पहुंच गई है।

 

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Home / Business / VODAFONE आईडिया को चौथी तिमाही में 4,878.3 करोड़ रुपए का घाटा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो