scriptमहंगार्इ के मोर्चे पर अाम अादमी को बड़ी राहत, दिसंबर में थोक महंगार्इ दर 3.80 फीसदी रही | Whole sale Price index for December stood 3.80 percent | Patrika News
कारोबार

महंगार्इ के मोर्चे पर अाम अादमी को बड़ी राहत, दिसंबर में थोक महंगार्इ दर 3.80 फीसदी रही

दिसंबर माह में थोक महंगार्इ दर पिछले माह यानी नवंबर के मुकाबले 4.64 फीसदी से घटकर 3.80 फीसदी हो गर्इ है। दिसंबर 2017 में डब्ल्यूपीआई 3.58 फीसदी रही है।

नई दिल्लीJan 14, 2019 / 01:30 pm

Ashutosh Verma

WPI

महंगार्इ के मोर्चे पर अाम अादमी को बड़ी राहत, दिसंबर में थोक महंगार्इ दर 3.80 फीसदी रही

नर्इ दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच अाम आदमी को थोक महंगार्इ दर के मोर्चे पर बड़ी राहत मिली है। गत दिसंबर माह में थोक महंगार्इ दर पिछले माह यानी नवंबर के मुकाबले 4.64 फीसदी से घटकर 3.80 फीसदी हो गर्इ है। दिसंबर 2017 में डब्ल्यूपीआई 3.58 फीसदी रही है। बता दें कि अक्टूबर माह में थोक महंगार्इ दर 5.28 फीसदी से संशोधित कर 5.54 फीसदी की दी गर्इ थी।

https://twitter.com/ANI/status/1084710805378121728?ref_src=twsrc%5Etfw

र्इंधन आैर बिजली के मोर्चे पर बड़ी राहत

महीने दर महीने आधार पर दिसबंर में खाद्य महंगाई दर -9.6 फीसदी के मुकाबले 0.07 फीसदी रही है। वहीं प्राइमरी आर्टिकल्स की महंगाई दर 0.88 फीसदी से बढ़कर 2.28 फीसदी हो गई है। महीने दर महीने आधार पर दिसबंर में ईंधन और बिजली की महंगाई दर 16.8 फीसदी से घटकर 8.38 फीसदी पर रही है जबकि नॉन फूड आर्टिकल्स की महंगाई दर 6.40 फीसदी से घटकर 4.45 फीसदी पर आ गई है।


दैनिक इस्तेमाल वाली वस्तुआें का क्या रहा हाल

मैन्युफैक्चर्ड उत्पादों की बात करें तो महीने दर महीने के हिसाब से थोक महंगार्इ दर 4.21 फीसदी से घटकर 3.59 फीसदी पर आ गर्इ है। इस दौरान सब्जियों की थोक महंगार्इ दर -26.95 फीसदी की तुलना में -17.55 फीसदी पर रही। महीने दर महीने आधार पर दिसंबर में प्याज की महंगार्इ दर -47.60 फीसदी से घटकर -63.83 फीसदी रही है। वहीं अंडे, मांस आैर मछली की थोक महंगार्इ दर माह दर माह के अाधार पर 0 फीसदी से बढ़कर 4.55 फीसदी पर रही है। वहीं, दालों की महंगाई दर -5.42 फीसदी से बढ़कर 2.11 फीसदी, आलू की थोक महंगाई दर 86.45 फीसदी से घटकर 48.68 फीसदी रही है।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business news in hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

Home / Business / महंगार्इ के मोर्चे पर अाम अादमी को बड़ी राहत, दिसंबर में थोक महंगार्इ दर 3.80 फीसदी रही

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो