scriptआरबीआर्इ के इस कदम से बढ़ गर्इ आपके होम लोन आैर कार लोन की र्इएमआर्इ | Your home and car loan emi will increase due to increase repo rate | Patrika News
कारोबार

आरबीआर्इ के इस कदम से बढ़ गर्इ आपके होम लोन आैर कार लोन की र्इएमआर्इ

आरबीआर्इ के रेपो रेट आैर रिवर्स रेपो रेट के बढ़ाने से लोगों के घरों आैर कार लोन की र्इएमआर्इ में इजाफा हो गया है।

Aug 01, 2018 / 04:10 pm

Saurabh Sharma

Repo rate

आरबीआर्इ के इस कदम से बढ़ गर्इ आपके होम लोन आैर कार लोन की र्इएमआर्इ

नर्इ दिल्ली। आरबीआई ने जून के बाद एक बार फिर से रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में 0.25 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर दी है। रेपो रेट 6.25 फीसदी से 6.50 फीसदी कर दिया गया है। वहीं रिवर्स रेपो रेट 6 फीसदी से 625 फीसदी कर दिया गया है। सोमवार से बुधवार तक चली आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (एमपीसी) की बैठक में ये फैसला लिया गया। ताज्जुब की बात तो ये है मोदी सरकार के टेन्योर में रेपो रेट आैर रिवर्स रेपो रेट में दूसरी बार बदलाव हुआ है। इससे पहले यूपीए की सरकार में रेपो आैर रिवर्स रेपो रेट में बदलाव किया गया था। आइए आपको भी बताते हैं कि होम से लेकर पर्सनल लोन तक में आपकी र्इएमआर्इ में कितनी बढ़ोत्तरी हो गर्इ है।

20 साल के होम लोन र्इएमआर्इ हुर्इ इतनी
अगर हम 20 साल को आधार मानकर चले तो रेपो रेट में बढ़ोत्तरी होने से 20 लाख रुपए की र्इएमआर्इ में अब 17995 रुपए हो गर्इ है। वहीं अगर किसी का लोन 30 लाख रुपए का है तो उसकी र्इएमआर्इ 26,511 रुपए से 27,058 रुपए हो गर्इ है। अगर आपने 50 लाख रुपए का लोन लिया हुअा है तो र्इएमआर्इ 44,186 रुपए से बढ़कर 44,986 रुपए हो गर्इ है। आपको बता दें होम लोन पर मौजूदा ब्याज दर 8.75 फीसदी है जबकि रेपो आैर रिवर्स रेपो में बढ़ने के बाद ब्याज दरें 9 फीसदी बढ़ोत्तरी कर दी है।

आपकी गाड़ी पर भी बढ़ गया
अगर हम आपकी गाड़ी की र्इएमआर्इ की बात करें तो पांच साल के लोन पर 3 लाख रुपए की गाड़ी की र्इएमआर्इ 6,323 रुपए से बढ़कर 6359 रुपए हो गर्इ है। 5 लाख रुपए की गाड़ी पर र्इएमआर्इ 10,538 रुपए से बढ़कर 10,599 रुपए हो गर्इ है। वहीं अगर आपके पास 10 लाख रुपए की गाड़ी की र्इएमआर्इ भर रहे हैं तो उसकी र्इएमआर्इ 21,075 से बढ़कर 21,198 रुपए के आसपास हो गर्इ है। आपको बता दें कि गाड़ियों की र्इएमआर्इ में मौजूदा समय में ब्याज दर 9.65 फीसदी है जो अब बढ़कर 9.90 फीसदी हो गर्इ हैं।

एक साल के पर्सनल लोन की किश्तों में भी हुआ इजाफा
अगर आपने बैंक से पर्सनल लोन लिया है तो उस पर मौजूदा समय में 12.55 फीसदी है जो अब बढ़कर 12.80 फीसदी हो गर्इ है। एेसे में 2 लाख रुपए के पर्सनल में आपको अब 17,821 रुपए नहीं बल्कि 18,000 रुपए के आसपास देना होगा। जबकि तीन लाख रुपए के लोन पर आपकी र्इएमआर्इ 26,732 रुपए से बढ़कर 27 हजार रुपए के आसपास हो गर्इ है। वहीं पांच लाख के लोन की र्इएमआर्इ 45,000 रुपए के आसपास हो गर्इ है।

पुराने कर्जदारों पर नहीं पड़ेगा फर्क
आपको बता दें कि इन बढ़ी हुर्इ दरों का फर्क पुराने कर्जदारों पर नहीं पड़ेगा। जिनके पुराने लोन चल रहे हैं उनसे पुरानी दरों के हिसाब से र्इएमआर्इ ली जाएगी। जबकि जो बढ़ी हुर्इ दरों के बाद लोन लेंगे उन यह लागू होंगी।

Home / Business / आरबीआर्इ के इस कदम से बढ़ गर्इ आपके होम लोन आैर कार लोन की र्इएमआर्इ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो