scriptयूपी के इस शहर से खुरपका-मुंहपका बीमारी समाप्त करने का अभियान शुरू करेंगे मोदी | Before program of PM Narendra Modi CM Yogi Aditynath gave instructions | Patrika News
मथुरा

यूपी के इस शहर से खुरपका-मुंहपका बीमारी समाप्त करने का अभियान शुरू करेंगे मोदी

सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर दिए निर्देश
11 सितंबर को खुरपका-मुंहपका बीमारी समाप्त करने का अभियान मथुरा से शुरू होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे घोषणा

मथुराSep 05, 2019 / 08:27 am

अमित शर्मा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रोग्राम से पहले सीएम योगी ने दिए अधिकारियों को ये निर्देश, देखें वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रोग्राम से पहले सीएम योगी ने दिए अधिकारियों को ये निर्देश, देखें वीडियो

आगरा। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 सितम्बर को मथुरा आ रहे हैं। उनके आगमन से पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा का दौरा किया। व्यवस्थाओं को देखा। अधिकारियों संग बैठक करके समीक्षा की। बताया गया कि दुधारु पशुओं में खुरपका-मुंहपका बीमारी समाप्त करने का अभियान शुरू होगा। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री मथुरा में 11 सितम्बर को करेंगे। यह कार्यक्रम वेटरनरी विश्वविद्यालय में होगा। पशु मेला लगेंगे, जिसमें 10 हजार पशु आएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रोग्राम से पहले सीएम योगी ने दिए अधिकारियों को ये निर्देश, देखें वीडियो
11 सितम्बर को है कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान में आ रहे हैं। खुरपका और मुंहपका जैसी पशुओं में फैलने वाली जानलेवा बीमारी की रोकथाम की योजनाओं की घोषणा करेंगे। इसी दिन पशु मेले का भी आयोजन किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रोग्राम से पहले सीएम योगी ने दिए अधिकारियों को ये निर्देश, देखें वीडियो
रोग के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्थिति खराब
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की गयी बैठक के बाद में कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीP नारायण ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय पशुओं में खुरपका- मुंहपका जैसी बीमारियां होती हैं। इस कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में हमारे दुग्ध और दुग्धठ उत्पाीदों की बिक्री में सफलता नहीं मिल पाती। इसीलिए प्रधानमंत्री ने इन रोगों को रोकने और जड़ से समाप्तध करने के लिए अभियान चलाया है। इसकी शुरुआत मथुरा से की जाएगी। इसी संदर्भ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां आए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रोग्राम से पहले सीएम योगी ने दिए अधिकारियों को ये निर्देश, देखें वीडियो
पशुओं का टीकाकरण और ऑपरेशन फ्री में होगा
विश्वविद्यालय परिसर करीब 250 एकड़ में है। 11 सितंबर को बकरी से लेकर मुर्गे, मछली सहित दस हजार पशु एकत्र किये जाएंगे। इनका निःशुल्क टीकारण किया जाएगा। जो गाय पॉलीथिन खाकर बीमार हुई हैं, उनका विशेषज्ञों की टीम ऑपरेशन करेगी। महिला- पुरुष चिकित्‍सक मौजूद रहेंगे। इसके अलावा पशुओं की ऑर्थोपिडिक सर्जरी भी होगी। तीसरा कैंसर आदि जैसी बीमारियों के ऑपरेशन भी होंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री और मुख्‍यमंत्री के आवाला पशुधन और जलशक्ति मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

Home / Mathura / यूपी के इस शहर से खुरपका-मुंहपका बीमारी समाप्त करने का अभियान शुरू करेंगे मोदी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो