मथुरा

यूपी में किसानों के लिए आसान किस्त योजना, अब किस्तों में चुकाएं ट्यूबवेल का बकाया बिल

पूरे प्रदेश में 1 फरवरी से लागू होगी किसान आसान किस्त योजनाकिसान 6 किश्तों में जमा कर सकेंगे बकाया बिल 31 जनवरी 2020 तक का ब्याज होगा माफ

मथुराJan 31, 2020 / 05:57 pm

अमित शर्मा

मथुरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ऊर्जा विभाग ने किसानों की सुविधा के लिए ट्यूबवेल के बकाया बिलों का भुगतान आसान किस्तों में ब्याजमाफी के साथ किये जाने हेतु किसान आसान किस्त योजना शुरू की है। प्रदेश के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं. श्रीकांत शर्मा ने किसान आसान किस्त योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि योजना का लाभ लेने वाले किसानों का 31 जनवरी 2020 तक का ब्याज माफ रहेगा। उन्हें 6 आसान किस्तों में बिल का भुगतान करना होगा।
यह भी पढ़ें– CAA Protest: धरना दे रहे एएमयू छात्रों पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, पांच छात्र नेताओं के खिलाफ जिला बदर, 58 को नोटिस

बताया कि योजना के तहत 1 फरवरी से 29 फरवरी के बीच ट्यूबवेल उपभोक्ता नजदीकी सीएससी, उपखंड अधिकारी या अधिशाषी अभियंता कार्यालय में बकाये का पांच फीसदी या न्यूनतम 1500 रूपए के साथ वर्तमान बिल भी जमा करना होगा। इसके बाद उन्हें 6 किस्त में बाकए के भुगतान का विकल्प मिल जाएगा। उन्हें हर माह किस्त के साथ उस महीने का बिल भी जमा करना होगा। सभी बाकए का समय से भुगतान करने पर किसान का ब्याज माफ कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

शिक्षा का जीवन में सबसे अधिक महत्व, बच्चियों को मिले पढ़ने का पूरा मौका: राज्यपाल बेबीरानी मौर्य

बताया कि जिन उपभोक्ताओं को वसूली हेतु धारा 5 के तहत नोटिस गई है वह भी योजना का लाभ ले सकते हैं। वहीं न्यायालयों में विचाराधीन प्रकरणों वाले वादी भी योजना के तहत लाभ उठा सकेंगे। उन्हें इसके लिए शपथपत्र जमा करना होगा कि अंतिम निर्धारण के बाद वह समस्त बिलों का भुगतान करेंगे। योजना के तहत बिल संशोधन की भी सुविधा दी जाएगी।

बताया कि इस योजना का लाभ उन्ही उपभोक्ताओं को मिलेगा जो नियमित तौर पर समय पर अपने बिजली बिल का भुगतान करेंगे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.