मथुरा

बीएसए कार्यालय में हुए विद्यालयों की मान्यता के ‘खेल’ में दमकल विभाग भी उलझा

दमकल विभाग ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से इन विद्यालयों की मान्यताओं के दस्तावेज तलब कर लिए।

मथुराJan 25, 2020 / 02:55 pm

अमित शर्मा

बीएसए कार्यालय में हुए विद्यालयों की मान्यता के ‘खेल’ में दमकल विभाग भी उलझा

मथुरा। बीएसए कार्यालय में हुए विद्यालयों की मान्यताओं के खेल में दमकल विभाग उलझा हुआ है। बीते सत्र में बीएसए कार्यालय द्वारा 156 विद्यालयों को मान्यता दी गई थी। मान्यताओं में दमकल विभाग की जो एनओसी लगाई गई थी उसके कूट रचित होने की शिकायतों दमकल विभाग के पास पहुंचीं इस पर दमकल विभाग ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से इन विद्यालयों की मान्यताओं के दस्तावेज तलब कर लिए।
यह भी पढ़ें

भ्रष्टाचार के खिलाफ CM योगी की कार्रवाई से खलबली, 13 अफसर निलंबित

यह भी पढ़ें

अब कैलाश महादेव का जलाभिषेक करने के लिए साथ में गंगाजल लाने की जरूरत नहीं

दमकल विभाग इन विद्यालयों की एनओसी की जांच में जुटा है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और कुछ विद्यालयों में अग्निशमन विभाग की फर्जी एनओसी पाई गई है जो विभाग द्वारा जारी नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि इस खेल में खुद को दमकल विभाग का वेंडर बताने वाले कुछ फर्जी लोग भी शामिल हैं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि जल्द ही जांच रिपोर्ट कार्रवाई के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पास भेजी जाएगी।

Home / Mathura / बीएसए कार्यालय में हुए विद्यालयों की मान्यता के ‘खेल’ में दमकल विभाग भी उलझा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.