मथुरा

गैंग बनाकर चलती ट्रेनों में बनाते थे शिकार, जीआरपी ने किया गिरफ्तार

पकड़े गए बदमाश भेष बदलकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।

मथुराOct 16, 2017 / 06:37 pm

मुकेश कुमार

GRP arrested five crooks from mathura railway station

मथुरा। चलती ट्रेन में चोरी करने वाले पांच शातिर बदमाशों को मथुरा जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश भेष बदलकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने इनके पास से दो लैपटॉप, 12 मोबाइल फोन, तीन तमंचे और दो चाकू बरामद किए हैं।
कीमती सामान करते थे चोरी
मथुरा जीआरपी की गिरफ्त आए ये शातिर बदमाश अंबाला से झांसी तक चलने वाली ट्रेन में बड़े ही शातिराना अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। ये लोग धार्मिक वेशभूषा में ट्रेन में यात्रा करते थे और मौका पाते ही ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के मोबाइल, लैपटॉप जैसे महंगे गैजेट चोरी कर लिया करते थे।
मथुरा जंक्शन से दबोचा
जीआरपी प्रभारी मथुरा जंक्शन गौरव सक्सेना ने बताया कि इस गैंग का सरगना प्रदीप है, जो हरियाणा के कैथल का रहने वाला है। वो चोरी की वारदात को चार महीने से अपने गैंग के साथ अंजाम देता था। काफी लंबे समय से राजकीय रेलवे पुलिस को इन बदमाशों तलाश थी। सोमवार पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्रेनों में लूटपाट करने वाले गिरोह के पांच बदमाश मथुरा जंक्शन पर खड़े हैं। सूचना मिलते ही जीआरपी ने इनको धर दबोचा।
कई घटनाओं का किया खुलासा
ये बदमाश पहले तो पुलिस को गुमराह करते रहे, लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो बदमाशों ने सभी घटनाओं का खुलासा कर दिया। ये बदमाश गैंग बनाकर ट्रेन में चलते थे। धार्मिक वेशभूषा में होने के चलते कोई इन पर शक नहीं करता था। जिससे आसानी से ये लोग रेल यात्रियों का कीमती सामान कर लेते थे। घटना को अंजाम देने के बाद अगले स्टेशन पर उतर जाते थे।
ये आरोपी पकड़े गए
आरोपियों में प्रदीप पुत्र लक्ष्मण निवासी कैथल हरियाणा, रंजीत पुत्र जितेन्द्र सिंह निवासी सातरुख थाना उद्योग नगर भरतपुर, फईम पुत्र यासीन त्रिलोक पूरी मयूर बिहार नई दिल्ली, मंजीत सिंह पुत्र तस्वीर सिंह निवासी बहरा रोड अमृतसर विजय नगर, अजय पुत्र परसराम बरीका नगला हाथरस शामिल हैं। रेलवे पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.