scriptलोकसभा चुनाव : 16 बार हारने के बाद भी नहीं हारे फक्कड़ बाबा, 17वीं बार कराया नामांकन | lok sabha chunav fakkad baba will contest again after got defeat 16 t | Patrika News
मथुरा

लोकसभा चुनाव : 16 बार हारने के बाद भी नहीं हारे फक्कड़ बाबा, 17वीं बार कराया नामांकन

फक्कड़ बाबा ने 17वीं बार चुनाव लड़ने के लिए मथुरा से नामांकन दाखिल कर दिया है।

मथुराMar 20, 2019 / 02:15 pm

suchita mishra

Fakkad Baba

Fakkad Baba

मथुरा। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो चुकी है। ऐसे में धरती पकड़ के रूप में विख्यात फक्कड़ बाबा रामायणी के नाम की शहरभर में चर्चा है। 16 बार चुनाव लड़ चुके फक्कड़ बाबा को हर बार हार का सामना करना पड़ा, इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी। एक बार फिर से फक्कड़ बाबा ने मथुरा से नामांकन दाखिल कर दिया है। वे 17वीं बार चुनाव लड़ेंगे।
बता दें कि फक्कड़ बाबा ने 1976 में पहला चुनाव लड़ा था। तब से अब तक वे आठ बार विधानसभा और आठ बार ही लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। वे इस बार नौवीं बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। नामांकन दाखिल करने के दौरान फक्कड़ बाबा ने अपनी संपत्ति 10 हजार बैंक खाते में और 2700 नकद दर्शायी है। उनके अलावा दूसरा नामांकन राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से जसवंत सिंह बघेल ने दाखिल किया है। जसवंत सिंह ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा नहीं दिया है।

Home / Mathura / लोकसभा चुनाव : 16 बार हारने के बाद भी नहीं हारे फक्कड़ बाबा, 17वीं बार कराया नामांकन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो