scriptLok Sabha Chunav 2019: प्रत्याशी को देना होगा अपने अपराधों का विज्ञापन | Lok sabha election candidates will advertise criminal history | Patrika News
मथुरा

Lok Sabha Chunav 2019: प्रत्याशी को देना होगा अपने अपराधों का विज्ञापन

नामांकन के लिए मिले सिर्फ चार दिन

मथुराMar 20, 2019 / 11:16 am

suchita mishra

election

election

मथुरा। दूसरे चरण के लिए नामांकन शुरू हो गया है। यह प्रक्रिया 26 मार्च तक चलेगी। इन आठ दिनों में से प्रत्याशी सिर्फ चार दिन ही नामांकन कर सकेंगे। बाकी चार दिन छुट्टी है। वहीं इस बार नामांकन पत्र भरना भी आसान नहीं है, क्योंकि कई बदलाव किए गए हैं। इसमें जरा सी चूक प्रत्याशी का पर्चा निरस्त करा सकती है। अगर प्रत्याशी का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है तो उसे बाकायदा इसका विज्ञापन मीडिया में देना होगा। इसके बाद ही वह नामांकन प्रक्रिया पूरी कर सकेगा। यह पहली बार हुआ है कि प्रत्याशी को अपने आराधिक रिकॉर्ड को इस तरह सार्वजनिक करना होगा। बताया गया कि यह विज्ञापन कुल तीन बार देना है।
ये हैं निर्देश
मथुरा लोकसभा क्षेत्र में 18 अप्रैल को मतदान होगा। इसके लिए 19 मार्च से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जोकि 26 मार्च तक चलेगी। आठ दिन की इस नामांकन प्रक्रिया के बीच चार दिन अवकाश रहेगा। 20 व 21 मार्च को होली का अवकाश है। 24 मार्च को रविवार की छुट्टी। इस पर 11 मार्च को स्थानीय प्रशासन ने इन तीन दिन नामांकन न होने की जानकारी दी थी। मगर, इसी बीच निर्वाचन आयोग से नए दिशा-निर्देश जारी हो गए। इसमें महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी नामांकन प्रक्रिया न होने का निर्देश दिया गया है।

Home / Mathura / Lok Sabha Chunav 2019: प्रत्याशी को देना होगा अपने अपराधों का विज्ञापन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो