scriptलोकसभा चुनाव में हर बूथ पर सबसे पहले 50 वोट डालेंगे अधिकारी, नोटा का बटन भी दबाया जाएगा, जानिए क्या हुआ बदलाव | Lok sabha election Polling agent will cast vote with Nota latest news | Patrika News
मथुरा

लोकसभा चुनाव में हर बूथ पर सबसे पहले 50 वोट डालेंगे अधिकारी, नोटा का बटन भी दबाया जाएगा, जानिए क्या हुआ बदलाव

50 पर्चियों को पर्ची को काले रंग के लिफाफे में रखकर सील किया जाएगा

मथुराMar 20, 2019 / 11:16 am

suchita mishra

moradabad

lok sabha election

मथुरा। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर हर जिले में जा रहे हैं। मथुरा आए ट्रेनर डॉ. दीन दयाल ने कहा कि मतदान से एक घंटे पूर्व मॉक पोल करने की व्यवस्था निर्वाचन आयोग द्वारा की गई है। तहसील सभागार में सेक्टर मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि मतदान से एक घंटा पहले पीठासीन अधिकारी द्वारा अधिकृत पोलिंग अभिकर्ताओं के समक्ष यह मॉक पोल किया जाएगा। जिसमें कम से कम 50 पर्चियां निकलना आवश्यक है। नोटा समेत सभी प्रत्याशियों के बटन प्रयोग किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मॉक पोल पर्ची के पीछे स्टाम्प लगाकर उन्हें काले रंग के लिफाफे में डाल कर प्लास्टिक के लिफाफे में सील किया जाएगा।
lok sabha election
अनावश्यक ड्यूटी न काटी जाए

उधर, रोल प्रेक्षक और मंडलायुक्त अनिल कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने के लिए निर्वाचन संबंधी विभिन्न कार्यों के संपादन हेतु सभी प्रभारी अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पेयजल, शौचालय, फर्नीचर, विकलांग हेतु रैम्प तथा प्रकाश व्यवस्था को दुरूस्त कराने के निर्देश दिये। उन्होंने फ्लाइंग स्क्वायड टीम (एफएसटी), स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी), वीडियो सर्विलांस टीम (वीएसटी) संचालन के संबंध में एसडीएम तथा क्षेत्राधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने मतदान कार्मिकों, माइक्रो ऑब्जरवर, सुपर जोनल, जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति के संबंध में प्रभारी अधिकारी कार्मिक सीडीओ रामनिवास से तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कहा कि किसी की अनावश्यक ड्यूटी न काटी जाए। कार्मिकों की चिकित्सा व्यवस्था एवं किट को तैयार कर पोलिंग पार्टी को उपलब्ध कराई जाए।
election
राजस्थान- हरियाणा सीमा पर कड़ी चौकसी का निर्देश

डीआईजी लव कुमार ने कानून व्यवस्था की बैठक करते हुए जनपद की सीमाओं पर कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश दिये। मथुरा जनपद की सीमा से जुडे भरतपुर (राजस्थान) तथा पलवल (हरियाणा) की सीमाओं पर बैरियर लगाकर कड़ी चेकिंग के लिए निर्देश दिये। उन्होंने मास्टर इलेक्शन रजिस्टर तैयार कराने के निर्देश दिये। जिला मजिस्ट्रेट, जिला निर्वाचन अधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने जनपद में लोक सभा चुनाव संपन्न कराने हेतु विभिन्न स्तरों पर की गयी तैयारियों के संबंध में विस्तार से कमिश्नर को अवगत कराया। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज, सीडीओ रामनेवास, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, एडीएम एफआर बृजेश कुमार, एडीएम प्रशासन सतीश कुमार त्रिपाठी, सचिव एमवीडीए ईश्वर चन्द, नगर मजिस्टेªट मनोज कुमार सिंह, एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह, सभी उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी सहित निर्वाचन व्यवस्थाओं से जुड़े सभी प्रभारी अधिकारीगण उपस्थित थे।

Home / Mathura / लोकसभा चुनाव में हर बूथ पर सबसे पहले 50 वोट डालेंगे अधिकारी, नोटा का बटन भी दबाया जाएगा, जानिए क्या हुआ बदलाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो