scriptसीआईएसएफ और आईओसी की यूनिट मथुरा ने रेलवे-स्टेशन पर किए गर्म वस्त्र वितरण | Mathura, unit of CISF and IOC distributes hot garments at railway-stat | Patrika News
मथुरा

सीआईएसएफ और आईओसी की यूनिट मथुरा ने रेलवे-स्टेशन पर किए गर्म वस्त्र वितरण

– सीआईएसएफ यूनिट आईओसी मथुरा ने रेलवे-स्टेशन पर किए गर्म वस्त्र वितरण
– सीआईएसएफ यूनिट द्वारा किए जा रहे पुनीत कार्य की लोगों ने की सराहना
– कप-कपाती ठंड में बढ़ती शीत लहर के दौरान गर्म व ऊनी कपड़ो का वितरण किया गया

मथुराJan 18, 2021 / 01:58 pm

arun rawat

सीआईएसएफ और आईओसी की यूनिट - फ़ोटो - पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क  

सीआईएसएफ और आईओसी की यूनिट – फ़ोटो – पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क  

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क


मथुरा. प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी सीआईएसएफ इकाई आईओसी मथुरा द्वारा रेल्वे जंक्शन मथुरा तथा आस-पास की मलिन बस्तियों में गर्म व ऊनी कपड़ो का वितरण किया गया।


ठिठुरन भरी ठण्ड में लोगों को हर वर्ष की भाँति उनकी सर्दी को दूर करने के लिए सीआईएसएफ और आईओसी की यूनिट ने गर्म कपड़े बाँटे। इकाई प्रभारी अभिषेक कुमार साहू उप कमाण्डेट की अगुवाई में सीआईएसएफ इकाई आईओसी मथुरा बतौर अर्द्धसैनिक बल के सदस्य होने के नाते देश की सुरक्षा के साथ अपने सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करती आ रही है। इसके पूर्व में भी सीआईएसएफ और आईओसी इकाई मथुरा द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्य किए गए हैं। इसी क्रम में प्रतिवर्ष की भांती इस वर्ष भी बल सदस्यों से उनके नए-पुराने कपड़े स्वेक्षा से इक्ठठा कर मथुरा रेलवे-स्टेशन व आस-पास की मलिन बस्तियों में गरीब व बेसहारा लोगों को इस कप-कपाती ठंड में बढ़ती शीत लहर के दौरान गर्म व ऊनी कपड़ो का वितरण किया गया। वस्त्र वितरण कार्यक्रम में इकाई के सभी बल सदस्य व उनके परिवारजनों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

 

कार्यक्रम के दौरान इकाई प्रभारी अभिषेक कुमार साहू उप कमाण्डेट, हरेंद्र कुमार सहायक कमाण्डेट, कृष्ण कुमार निरीक्षक, छत्तर सिंह सहायक उपनिरीक्षक आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। जनपद के लोगों के साथ-साथ रिफाइनरी क्षेत्र प्रेस क्लब के अध्यक्ष दिनेश सिंह तरकर ने सीआईएसएफ यूनिट आईओसी मथुरा के जवानों द्वारा किए जा रहे इस पूनित कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए जवानों का आभार व्यक्त किया।

By – Nirmal Rajpoot

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो