मथुरा

OLX पर गाड़ी बेचने का झांसा देकर लोगों से किया करते थे लूट, गिरफ्तार

ओएलएक्स पर गाड़ी बेचने का झांसा देते थे और लोगों को लूट लेते थे, पुलिस ने एक लुटेरा गिरफ्तार कर लिया है दो की तलाश है।

मथुराJul 09, 2018 / 05:28 pm

अमित शर्मा

OLXपर गाड़ी बेचने का झांसा देकर लोगों से किया करते थे लूट, गिरफ्तार

मथुरा। ओएलएक्स पर गाड़ी बेचने का झांसा देकर अन्य राज्यों के लोगों को यहां बुलाकर उनसे लूटपाट करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करने में थाना वृन्दावन पुलिस को सफलता हासिल हुई है, जबकि इसके दो साथी मौके से भागने में कामयाब रहे। पकड़े गए आरोपी ने चार जुलाई को हैदराबाद के युवक को गाड़ी बेचने के नाम पर लूटपाट करने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें

फिरोजाबाद के एसएसपी पर इसलिए गिरी गाज

ये था मामला

एसपी सिटी श्रवण कुमार ने बताया कि लंबे समय से ओएलएक्स पर कार बेचने का झांसा देकर लोगों को लूट लेने की वारदात में इजाफा हो रहा है। उन्होंने बताया कि इसी तरह की एक घटना चार जुलाई को थाना वृन्दावन क्षेत्र में घटित हुई जिसमें इस गिरोह के लोगों ने हैदराबाद के एक शख्स से तीन लाख 70 हज़ार रुपए और सोने की अंगूठी लूट ली थी। इसी मामले में पुलिस जांच में जुटी थी कि पुलिस को मुखबिर से इस गिरोह के लोगों के बारे में सूचना मिली। सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष वृन्दावन सुबोध कुमार ने पुलिस बल के साथ सुनरख रोड पर रामताल के समीप एक बोलेरो गाड़ी को घेर लिया। पुलिस द्वारा की गई घेराबंदी को देख दो लोग भागने में सफल रहे जबकि एक युवक को पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गए युवक से की गई पूछताछ में उसने अपना नाम मोहम्मद मुकीम पुत्र इदरीश निवासी ढाढौली खुर्द थाना फिरोजपुर जनपद नूंह हरियाणा बताया, जबकि अपने फरार दो साथियों के नाम शमीपुर सद्दीक निवासी नई थाना पुन्हाना जनपद नूंह हरियाणा और शाकिर बताया। पकड़े गए शख्स मुकीम ने बताया कि हैदराबाद के युवक से गाड़ी बेचने का झांसा देकर शमी और शाकिर ने लूटपाट की थी। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने लूटी गई रकम में से 20 हज़ार रुपए की नकदी, एक तमंचा, दो ज़िंदा कारतूस और एक बोलेरो गाड़ी बरामद की है।

Hindi News / Mathura / OLX पर गाड़ी बेचने का झांसा देकर लोगों से किया करते थे लूट, गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.