मथुरा

मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं को बनाती थी निशाना, इस तरह चढ़ी पुलिस के हत्थे

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मंदिरों में चोरी करने वाली दो शातिर महिला चोर को अरेस्ट किया है।

मथुराOct 14, 2019 / 09:30 pm

अमित शर्मा

मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं को बनाती थी निशाना, इस तरह चढ़ी पुलिस के हत्थे

मथुरा। शरदपूर्णिमा पर बल्देव स्थित दाऊजी मंदिर में अलीगढ़ से दर्शन करने आई महिला श्रद्धालु के पर्स से सोने की चैन चोरी कर ले जाने के मामले में बल्देव पुलिस ने दो महिला चोरों को अरेस्ट किया है। जिनके कब्जे से एक सोने की चैन बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों महिला चोर को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें

कोसी से दो बांग्लादेशी घुसपैठिये दबोचे

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ निवासी मंजू यादव रविवार को बल्देव स्थित दाऊजी मंदिर के दर्शनों के लिए आई थी। शरद पूर्णिमा होने के चलते मंदिर में अधिक भीड़ थी इसी दौरान उनके पर्स से किसी ने सोने की चैन उड़ा दी। पीड़ित महिला में घटना की सूचना पुलिस को दी। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मंदिरों में चोरी करने वाली दो शातिर महिला चोर को अरेस्ट किया है। दोनों ने अपना नाम जीविका उर्फ हिना पत्नी ऋतेश और दीपिका पुत्री दीपक निवासी बोदला झोपड़पट्टी थाना जगदीशपुरा आगरा बताया है।
यह भी पढ़ें

यूपी में गो-तस्करों का दुस्साहस, पुलिस टीम पर ट्रक चढ़ाकर कुचलने की कोशिश

वर्जन

एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि इनके कब्जे से एक सोने की चैन बरामद की है। एसएसपी ने बताया कि जीविका उर्फ हिना के खिलाफ थाना वृन्दावन में भी एक मुकंदमा दर्ज है और उस मामले में ये जेल भी जा चुकी है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.