scriptकोसी से दो बांग्लादेशी घुसपैठिये दबोचे | Two Bangladeshi intruders caught in Kosi | Patrika News
मथुरा

कोसी से दो बांग्लादेशी घुसपैठिये दबोचे

-6 अक्टूबर को राधाकुंड से पकड़ा गया था यूक्रेन का नागरिक

मथुराOct 14, 2019 / 09:03 pm

अमित शर्मा

कोसी से दो बांग्लादेशी घुसपैठिये दबोचे

कोसी से दो बांग्लादेशी घुसपैठिये दबोचे

मथुरा। कोसीकलां से दो घुसपैठिये बंग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया है। वे भारत में पिछले करीब ढाई साल से और कोसीकलां में 15 दिन से रह रहे थे। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम दिलीप मोडल पुत्र गणेश मोडल निवासी लोधिपुर हेबलता जिला शकीरा बांग्लादेश व तूहीन शेख पुत्र फारुख शेख निवासी सिद्धा पाशा ओभाई नगर जस्सर बांग्लादेश बताया। कोसीकलां में ये 15 दिन पहले ही आए थे।
यह भी पढ़ें– यूपी में गो-तस्करों का दुस्साहस, पुलिस टीम पर ट्रक चढ़ाकर कुचलने की कोशिश

जिस कबाड़ के बाड़े में ये रह रहे थे उसका संचालक कोसीकलां निवासी शब्बीर है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बाड़े संचालक का नाम शब्बीर निवासी कोसीकलां बताया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। खुफिया विभाग और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर मथुरा के कोसीकलां के मुहल्ला निकासा में अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशियों को दबोच लिए गए हैं। वे 15 दिनों से यहां रह रहे थे। बीती रात खुफिया विभाग व पुलिस को शहर के निकासा स्थित ईदगाह इलाके में दो बांग्लादेशी घुसपैठियों के रहने की सूचना मिली थी। पुलिस ने खुफिया विभाग के दारोगा महेंद्र चैधरी,अभिनव यादव, सुशील, अजय व थाने से राहुल पांचाल आदि सिपाहियों को लेकर छापा मारा दोनों को एक कबाड़ के बाडेसे दबोच लिया गया। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि ये लोग ढाई साल से भारत में अलग- अलग स्थानों पर रहे थे। इनके पास से कोई दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें

पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद की बढ़ीं मुश्किलें

भ्रष्टाचार के चलते भारत बना वैध दस्तावेज हासिल करने का हब
भारत में बांग्लादेशियों की घुसपैठ सीमा पर बसे गांवों से ही नहीं, हवाई मार्ग से भी हो रही है। बांग्लादेश में पासपोर्ट बनवाकर घुसपैठिये भारत आ रहे हैं। इसके बाद यहां से फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर असली पासपोर्ट हासिल कर विदेश जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

एटा : 11 वर्षीय बच्ची का खेत में मिला शव, रेप के बाद हत्या की आशंका

जन्मभूमि की सुरक्षा में बड़ी चूक
श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर सुरक्षा की बड़ी चूक सामने आई है। एक व्यक्ति कड़ी जांच पड़ताल के बावजूद मोबाइल लेकर पहुंच गया। मोबाइल से वीडियो भी बनाने लगा। जब अन्य कृष्ण भक्तों ने टोका तब सुरक्षाकर्मी हरकत में आए। शरद पूर्णिमा की रात अतिसंवेदनशील श्रीकृष्ण जनस्थान की सुरक्षा को धता बताकर एक व्यक्ति मोबाइल लेकर केशवदेव मंदिर तक पहुंच गया। कृष्ण भक्त शरद पूर्णिमा के दर्शन की वीडियो भी बनाने लगा।
यह भी पढ़ें

‘पार्टी विद डिफरेंस’ में जूतमपैजार, नेताओं में जमकर चले लाठी डंडे, जानिए मामला

हाल ही में हुईं बड़ी गिरफ्तारियां
12 जुलाई 2019: 13 बंग्लादेशियों को गिरफ्तार किया। इन सभी पर वैध आधार और वोटर कार्ड पाये गये थे।
17 जुलाई 2019: 17 बंग्लादेषी गिरफ्तार किये।
29 जुलाई 2019: छाता पुलिस ने अकबरपुर पुल के पास से नौ बंग्लादेशियों को गिरफ्तार
किया जिनके पास आठ बच्चे भी थे।
2 अगस्त 2019: थाना हाइवे पुलिस ने एक महिला सहित पांच बंग्लादेशी गिरफ्तार किये।
12 सितम्बर 2019: इस्कान मंदिर से दो बग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया।
12 अप्रैल2019: 23 बंग्लोदेशियों को वैध वोटर और आइडी कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया।
14 सितम्बर 2018: वृंदावन से दो अवैध बंग्लादेषी पकडे।
28 अगस्त 2018: कोसीकला पुलिस ने दो महिलाओं सहित पांच अवैध बंग्लादेशियों को गिरफ्तार किया।
28 सितम्बर 2018: बल्देव क्षेत्र से पुलिस ने पांच बच्चों सहित 13 बंग्लादेशी गिरफ्तार किये।
26 नवम्बर 2018: पुलिस ने कोसीकलां कस्बे में छापेमारी कर वहां अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों और उन्हें शरण देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

Home / Mathura / कोसी से दो बांग्लादेशी घुसपैठिये दबोचे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो