मथुरा

शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद बोले, राम मंदिर ध्वस्त करने वालों को आतंकवादी घोषित किया जाए…

स्वामी निश्चलानंद ने कहा कि भारत को संयुक्त राष्ट्र संघ से इन्हें आतंकवादी घोषित करने की मांग करनी चाहिए।

मथुराOct 10, 2019 / 01:32 pm

suchita mishra

शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद

मथुरा। शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने राम मंदिर को ध्वस्त करने वालों को आतंकवादी बताया। उन्होंने कहा कि मंदिर को ध्वस्त करने वालों को पराक्रमी नहीं बल्कि आतंकवादी कहा जाना चाहिए। भारत को संयुक्त राष्ट्र संघ से इन्हें आतंकवादी घोषित करने की मांग करनी चाहिए। ये बातें पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने चैतन्य विहार स्थित अपने आश्रम में मीडिया से बातचीत के दौरान कहीं।
यह भी पढ़ें

अखिलेश से सुलह को लेकर शिवपाल का बड़ा बयान, बोले गठबंधन नहीं हुआ तो…

राम जन्म का प्रमाण मांगना वेदनापूर्ण
स्वामी निश्चलानंद ने कहा कि राममंदिर की सुनवाई में जैसे तर्क-वितर्क दिए जा रहे हैं, उससे ऐसा लगता है कि देश अभी भी आजाद नहीं हुआ है। पुराणों में राम जन्म का उल्लेख है। फिर भी राम जन्म के प्रमाण मांगना वेदनापूर्ण है। सही मायने में अयोध्या में यथास्थान मंदिर बनाकर उसमें भगवान राम को प्रतिष्ठित करना चाहिए। लेकिन आस्था और श्रद्धा के बिना राममंदिर निर्माण संभव नहीं है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.