scriptकेन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने किए बांके बिहारी के दर्शन, देखें वीडियो | Union minister Ravi Shankar Prasad in banke bihari mandir vrindavan | Patrika News
मथुरा

केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने किए बांके बिहारी के दर्शन, देखें वीडियो

केन्द्रीय मंत्री ने कहा- बांके बिहारी, राधा रानी, राधावल्लभ जी ऐसा आशीर्वाद दें कि भारत को दुनिया की बड़ी ताकत बनाएं।

मथुराJun 06, 2019 / 02:04 pm

suchita mishra

central minister

central minister

मथुरा। केन्द्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत पर देश की जनता को धन्यवाद दिया है। उन्होंने वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शन किए और कहा कि हमें बांके बिहारी के साथ साथ राधा रानी, राधा वल्लभ जी ऐसा आशीर्वाद दें कि भारत को दुनिया की बड़ी ताकत बनाएं। सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास लेकर हम लोग आगे बढ़े। न्यायालय में कई मामलों को पेंडिंग पड़े रहने पर उनसे सवाल किया तो वह सवालों से बचते नजर आए और कहा अब बाद में बात करेंगे।
भक्त की हैसियत से आया हूं
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भगवान बांके बिहारी के दरबार में सिर झुका कर आशीर्वाद लिया। कहा कि मंत्री की हैसियत से नहीं, एक भक्त की हैसियत से बांके बिहारी के दर्शन करने आया हूं। कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। बांके बिहारी की प्रतिमा के समक्ष रवि शंकर प्रसाद तकरीबन 5 मिनट तक हाथ जोड़कर खड़े रहे और मनौती मांगी।
लस्सी का आनंद लेता हूं
मंदिर दर्शन के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा जिस तरह से भाजपा सरकार को जनता के द्वारा प्रचंड बहुमत मिला, उसके लिए मैं जनता का आभार व्यक्त करता हूं और धन्यवाद व साधुवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि मैं मंत्री नहीं था, तब भी मैं बांके बिहारी दर्शन के लिए आता था और अब मैं मंत्री हूं तो भी मैं बांके बिहारी दर्शन के लिए आता हूँ। जीत के बाद मैं यहां मंत्री की हैसियत से नहीं, एक भक्त की हैसियत से बाँके बिहारी के दर्शन करने आया हूं। बिहारी जी को प्रणाम भी करता हूं और यहां की लस्सी का आनंद भी लेता हूं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो