scriptविश्व योग दिवस: राजीव भवन में पंचम योग पखवाड़ा शुरु | world Yoga day 2019 Preparation | Patrika News
मथुरा

विश्व योग दिवस: राजीव भवन में पंचम योग पखवाड़ा शुरु

-जगह जगह आयोजित हो रहे योगाभ्यास -21 जून को मनाया जाएगा विश्व योग दिवस

मथुराJun 17, 2019 / 06:59 pm

अमित शर्मा

yoga

विश्व योग दिवस: राजीव भवन में पंचम योग पखवाड़ा शुरु

मथुरा। 21 जून को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए जगह-जगह योगाभ्यास कराए जा रहे हैं। इसी क्रम में राजीव भवन में योग पखवाड़ा की शुरुआत की गई। योग पखवाड़ा की शुरुआत के मौके पर सुबह 6:30 से 7:30 तक योग, प्राणायाम सत्र आयोजित किया गया जिसमें आयुर्वेद व यूनानी विभाग के समस्त चिकित्सा अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।
Yoga
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय आयुर्वेद व यूनानी अधिकारी डॉ विमल कुमार द्वारा किया गया। योगासन व प्राणायम योग वेसलनेस सेंटर वृंदावन की योग प्रशिक्षिका श्रीमती अंजू देवी व धर्मेंद्र कुमार द्वारा कराए गए। इस अवसर पर डॉ राकेश कुमार तौमर, डॉ बृजेश कुमार, डॉ अरविंद कुमार सरोज और डॉ अशोक मिश्रा मौजूग रहे।
Yoga
वहीं निजी संस्थाओं, शिक्षण संस्थाओं की ओर से भी योग दिवस पर कार्यक्रम किये जाने की तैयारी चल रही है। समाजसेवी संस्थाएं भी अपनी ओर से कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर रही हैं। विश्व योग दिवस से पहले योग सप्ताह शुरू हो गया है। जिसमें योग दिवस के दिन आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए लोगों को योगाभ्यास कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

अब कालिंदी के जल से स्नान नहीं करेंगे ठाकुर जी, जानिए वजह

डैम्पीयर नगर स्थित भगत सिंह पार्क में नियमित रूप से योग शिविर लगाया जा रहा है। डैम्पीयर नगर स्थित भगत सिंह पार्क में अंतरराष्ट्रीय विष्व योग दिवस के अवसर पर पतंजलि योग समिति द्वारा आयोजित होने जा रहे पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कराये जाने वाले आयोजन के लिए योग का पूर्वाभ्यास कराया गया। इस दिन 35 मिनट में 35 योग क्रियाएं कराई जाएंगी।

Home / Mathura / विश्व योग दिवस: राजीव भवन में पंचम योग पखवाड़ा शुरु

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो