scriptअंतर्जनपदीय वाहन गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार | Five member arrested Antarjanpadiya Vehicle gang | Patrika News
मऊ

अंतर्जनपदीय वाहन गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार

जिसमें चेकिंग के दौरान आज अंतर प्रांतीय अंतर क्रांति वाहन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है

मऊMar 30, 2019 / 04:08 pm

sarveshwari Mishra

UP police Arrested

UP police Arrested

मऊ. यूपी के मऊ जनपद के दोहरीघाट थाना क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को देखते हुए अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र बहादुर के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। जिसमें चेकिंग के दौरान आज अंतर प्रांतीय अंतर क्रांति वाहन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है। गिरफ्तार बाइक चोर गिरोह के पास सात बाइक दो तमंचा तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है।

बता दें कि पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र बहादुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को थाना दोहरीघाट पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब चुनाव के दौरान अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु अभियान चलाकर चेकिंग किया जा रहा था तो बाइक चोरों के एक गैंग के पांच सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए ।

मुखबिर की सूचना पर कस्बा दोहरीघाट से 05 शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर कब्जे से क्रमश: चोरी के सात मोटरसाइकिल व दो नाजायज तमंचा व 03 जिन्दा कारतूस, 03 मोबाइलफोन व 02 नाजायज चाकू बरामद किया गया । गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ के दौरान अपना नाम बताया मिठ्ठू पुत्र स्व. मकसूद निवासी लकड़ी हट्टा पश्चिम वार्ड, सीताराम गौड़ पुत्र अमरनाथ निवासी मिर्जापुर, आशीष कुमार पुत्र अशोक गौड़ निवासी खुदिया पाठक थाना बरहज जनपद देवरिया, सोनू कुमार रावत पुत्र कमल प्रसाद रावत निवासी नरहर थाना जीवी नगर, सोनू कुमार सिंह पुत्र मृत्युंजय सिंह निवासी दरौली थाना दरौली जनपद सिवान(बिहार) बताया गया तथा उक्त वाहन के बारे में पूछताछ पर बताया गया कि हम लोगों के पास गाड़ी का कोई कागजात नही है तथा बताया गया कि हम लोग इन दोनों मोटरसाइकिल को चोरी किये है तथा इसको बेंचने जा रहे थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0104,105,106,107,108/19 धारा 41/411,413,419,420,467,468 भादवि, 3/25 आयुध्द अधिनियम व 4/25 आयुध्द अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
BY- Vijay Mishra

Home / Mau / अंतर्जनपदीय वाहन गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो