scriptकोरोना को लेकर अलर्ट, मऊ जिला अस्पताल में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बना | Isolataion ward in mau district hospital for corona case | Patrika News
मऊ

कोरोना को लेकर अलर्ट, मऊ जिला अस्पताल में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बना

विदेश से आऩे वाले 16 लोगों की सूचना एयरपोर्ट से ही टीम को मिली है, आठ लोग निगरानी में हैं ।

मऊMar 09, 2020 / 08:29 pm

Akhilesh Tripathi

Isolataion ward in mau district hospital for corona case

मऊ जिला अस्पताल में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बना

मऊ. यूपी सहित पूरे देश में कोरोना वायरस का खौफ साफ दिख रहा है, जिसको लेकर शासन और प्रशासन पूरी तरह से एलर्ट मोड में है। मऊ जिला अस्पताल में कोरोना को लेकर अलग वार्ड बना दिया गया है, कुल 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है ।

आगरा, दिल्ली सहित अन्य शहरों में संदिग्धों के मिलने के बाद इससे निपटने की तैयारियां और तेज कर दी गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सतीश चन्द्र सिंह ने बताया कि विदेश से आऩे वाले 16 लोगों की सूचना एयरपोर्ट से ही टीम को मिली है। जिसमें तीन लोगों की पता अलग अलग स्थानों पर मिला है। साथ ही पांच लोगों 28 दिन की स्वास्थ्य परीक्षण को पूर्ण कर लिया है। अभी 8 लोगों का स्वास्थ्य विभाग की टीम के निगरानी में है। इसके अलावा शासन की तरफ से अधिकारियों को सतर्क रहने और किसी भी संभावित स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया है।

Home / Mau / कोरोना को लेकर अलर्ट, मऊ जिला अस्पताल में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो