scriptMau News: 17 शिक्षक मिले अनुपस्थित बीएसए ने रोका वेतन, मचा हड़कंप | Mau 17 teachers found absent, BSA stopped salary, uproar ensued. | Patrika News
मऊ

Mau News: 17 शिक्षक मिले अनुपस्थित बीएसए ने रोका वेतन, मचा हड़कंप

बीएसए संतोष कुमार उपाध्याय ने रतनपुरा और कोपागंज शिक्षा क्षेत्र के छह विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान तीन प्रधानाध्यापक समेत 17 शिक्षक और शिक्षा मित्र अनुपस्थित मिले।

मऊMay 12, 2024 / 04:04 pm

Abhishek Singh

mau news

mau news


मऊ: जिले के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) का औचक निरीक्षण अभियान जारी है। शनिवार को बीएसए संतोष कुमार उपाध्याय ने रतनपुरा और कोपागंज शिक्षा क्षेत्र के छह विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान तीन प्रधानाध्यापक समेत 17 शिक्षक और शिक्षा मित्र अनुपस्थित मिले। बीएसए ने सभी का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया है और एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।

बीएसए ने छापा मारा, शिक्षक हुए गायब

रतनपुरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय छतरपुर में प्रधानाध्यापक बिंदुमती देवी तो मौजूद थीं, लेकिन सहायक अध्यापक उग्रसेन, पंकज सिंह, गुड्डी, शिक्षा मित्र अक्षयलाल धौहन और मिथिलेश चौहान गायब मिले।
कम्पोजिट विद्यालय मोलनापुर पर प्रधानाध्यापक शीला देवी, सहायक अध्यापक अर्चना यादव, शम्भूनाथ यादव, चौहान सोनिया बेन, इशरत जहां, प्रियंबदा मौर्य, शिक्षा मित्र सरोज यादव और सुशीला यादव अनुपस्थित रहीं।
जबकि कोपागंज ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय चोरपाकला पर सहायक अध्यापक संध्या जाटव गायब मिलीं।
वहीं कवविर श्याम नारायण पांडेय जूनियर हाईस्कूल पर प्रधानाध्यापक ब्रजेन्द्र कुमार राय और सहायक अध्यापक ओमप्रकाश यादव अनुपस्थित रहे। यहां 9 मई से एमडीएम भी नहीं बना था। प्राथमिक विद्यालय हथिनी पर सहायक अध्यापक स्वाति सिंह मेडिकल अवकाश पर थीं, लेकिन शिक्षा मित्र रीतू शर्मा गायब मिलीं। श्री भगवान सिंह पूमावि बीबीपुर रतनपुरा पर सहायक अध्यापक अजीत कुमार सिंह अनुपस्थित रहे।


शिक्षा व्यवस्था रही लचर, एमडीएम में भी गड़बड़ी

श्री भगवान सिंह पूमावि बीबीपुर रतनपुरा में शिक्षा व्यवस्था लचर मिली। विद्यालय में विगत कई दिनों में लगभग 85 एमडीएम ग्रहण करने वाले छात्रों की संख्या फर्जी पाई गई।
बीएसए ने सभी अनुपस्थित शिक्षकों और शिक्षा मित्रों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया है।
प्रधानाध्यापक शीला देवी और सहायक अध्यापक शम्भूनाथ यादव का मई माह का वेतन रोका गया है।
प्रधानाध्यापक ब्रजेन्द्र कुमार राय का अग्रिम आदेश तक वेतन रोका गया है।
सहायक अध्यापक ओमप्रकाश यादव, रीतू शर्मा और अजीत कुमार सिंह का मई माह का वेतन रोका गया है।
सभी शिक्षकों से एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
वहीं बीएसए का कहना है कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए निरीक्षण अभियान जारी रहेगा। लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना जिले के शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा दिया है। लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई की खबर सुनकर अन्य शिक्षकों में भी डर का माहौल है।

Hindi News/ Mau / Mau News: 17 शिक्षक मिले अनुपस्थित बीएसए ने रोका वेतन, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो