scriptCold weather: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, बढ़ेगी और ठंड किसान हो जाएं सावधान | Meteorological Department issued alert, cold will increase, farmers sh | Patrika News
मऊ

Cold weather: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, बढ़ेगी और ठंड किसान हो जाएं सावधान

आजमगढ़ मंडल क्षेत्र में अभी कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने के आसर नहीं हैं। मऊ सहित आजमगढ़ मंडल में हालांकि कल दोपहर से धूप खिली थी, पर हवा में गलन बरकरार थी। मऊ में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार 17 जनवरी के बाद ही ठंड में कुछ राहत मिलने के आसर नजर आ रहे।

मऊJan 16, 2024 / 02:16 pm

Abhishek Singh

coldalert.jpg

मौसम

Weather Alert: पिछले 10 दिनों से पड़ रही हाड़ कंपाती हुई ठंड से जनजीवन ठहर सा गया है। घने कोहरे ने जहां वाहनों की रफ्तार रोक दी है, वहीं गिरते हुए तापमान ने लोगों को घरों दुबकने पर मजबूर कर दिया है। रात से ही चारों ओर छाए घने कोहरे से दृश्यता मात्र कुछ मीटर की ही रह गई है।
आजमगढ़ मंडल क्षेत्र में अभी कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने के आसर नहीं हैं। मऊ सहित आजमगढ़ मंडल में हालांकि कल दोपहर से धूप खिली थी, पर हवा में गलन बरकरार थी। मऊ में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार 17 जनवरी के बाद ही ठंड में कुछ राहत मिलने के आसर नजर आ रहे।
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले कुछ दिन तक ठंड पड़ने से हवा में नमी रहेगी, जिससे आलू और सरसों की फसल को पाला मार सकता है। ऐसे में में किसान अपनी फसलों के रख रखाव का उचित प्रबंध कर लें।
वहीं ठंड को देखते हुए पूरे उत्तर प्रदेश में कक्षा 1 से लेकर 8 वीं तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है। जबकि 9 वीं से 12 वीं तक के स्कूल 10 से 3 चलाए जा रहे।

Hindi News/ Mau / Cold weather: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, बढ़ेगी और ठंड किसान हो जाएं सावधान

ट्रेंडिंग वीडियो