scriptआर्इपीएल में सट्टा लगा रहे थे 100 रर्इसजादे, दिल्ली की काॅल्स पर करोड़ों का खेल एेसे होता था | 100 rarisajade game of crores satta in IPL | Patrika News
मेरठ

आर्इपीएल में सट्टा लगा रहे थे 100 रर्इसजादे, दिल्ली की काॅल्स पर करोड़ों का खेल एेसे होता था

क्राइम ब्रांच की टीम ने सट्टे के कारोबार का खुलासा किया
 

मेरठMay 06, 2018 / 09:50 am

sanjay sharma

meerut
मेरठ। आर्इपीएल मैचों को लेकर जैसे-जैसे क्रिकेट प्रेमियों में खुमार बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे सट्टे बाजार में सटोरियों की संख्या भी बढ़ रही है। यह खुलासा मेरठ पुलिस ने किया है। मेरठ की क्राइम ब्रांच की टीम ने थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में आर्इपीएल मैचों पर ऊपर लगाए जा रहे सट्टे का अवैध कारोबार का पर्दाफाश कर दिया। क्राइम ब्रांच की टीम ने छापा मारकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही इनसे छह मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। इसके अलावा यह लोग शहर भर के करीब 100 सट्टेबाजों को आर्इपीएल मैच पर सट्टा लगवा रहे थे।
यह भी पढ़ेंः इन दोनों ने चंद रुपये के विवाद में कोठा संचालिका की हत्या की, जानिए पूरा मामला

यह भी पढ़ेंः महिलाआें काे ठगने में माहिर है यह ‘बबली’, इसे पकड़ने में लोगों ने बुना यह जाल

रजिस्टर आैर पेमेंट की डिटेल पकड़ी

बकायदा इन सट्टेबाजों के पास से रजिस्टर और पेमेंट की डिटेल्स भी बरामद हुई है। 100 से ज्यादा रईस सट्टेबाजों का लेखा-जोखा पुलिस ने बरामद कर लिया है। आर्इपीएल जैसे हाई प्रोफाइल मैचों में सट्टेबाजी होती कैसे है, इसका भी खुलासा हुआ है। दरअसल, इन हाई प्रोफाइल सट्टेबाजों का सरगना दिल्ली में है। जहां पर मैच के टेलीकास्ट होने से पहले की चीजें फोन पर चलती रहती हैं। इसी का फायदा उठाकर सट्टा खिलाने वाले यह लोग मोटा मुनाफा कमाते हैं।
यह भी पढ़ेंः दो अप्रैल को उपद्रव करने वालों की पहचान, पुलिस कस रही शिकंजा

यह भी पढ़ेंः यह अभिनेत्री राजनीति में आने के लिए है बेचैन, पार्टी पर पत्ते नहीं खोले

मैच की हर गेंद का भाव

एक फोन केवल दिल्ली से हॉटलाइन की तरह इस्तेमाल किया जाता है। जो हमेशा कनेक्ट रहता है और मैच की हर गेंद के सट्टे का भाव बताता रहता है। उसी के आधार पर सट्टेबाज यानी फंटरों को भाव बताया जाता है। मेरठ पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने यह पूरा खेल बिगाड़ दिया है। मेरठ में कई जगह पर हाई प्रोफाइल तरीके से आर्इपीएल मैच दिखाए जाते हैं और उस पर सट्टेबाजी की जाती है। कई जगह पुलिस का संरक्षण भी इन लोगों को प्राप्त है, लेकिन अब क्राइम ब्रांच इस पूरे खेल का भंडाफोड़ करने में लग गई है।

Home / Meerut / आर्इपीएल में सट्टा लगा रहे थे 100 रर्इसजादे, दिल्ली की काॅल्स पर करोड़ों का खेल एेसे होता था

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो