scriptWeather Alert: प्रदूषण के बाद अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, निकाल लें गर्म कपड़े | After air pollution cold wave grip in west up | Patrika News
मेरठ

Weather Alert: प्रदूषण के बाद अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, निकाल लें गर्म कपड़े

Highlights

वेस्ट यूपी के जनपदों में हवा और बूंदाबांदी से वायु प्रदूषण में राहत
रात को तापमान में गिरावट से निकल आए स्वेटर और रजाई
आठ दिन बाद रिकार्ड स्तर पर गिरेगा तापमान, फिर बढ़ेगी ठंड

 

मेरठNov 10, 2019 / 03:27 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। मेरठ और आसपास के इलाकों में हवा की गुणवत्ता अच्छी होती जा रही है। तेज हवा और बूंदाबांदी के कारण वायु प्रदूषण (Air Pollution) से लोगों को राहत मिली है। हवा अच्छी होने के बाद अब रात की ठंड (Cold Wave) बढ़ गई है। शनिवार को अधिकतम तापमान 29.3 और न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले आठ दिन में कड़ाके की ठंड पडऩे की संभावना जताई है। साथ ही गर्म कपड़े निकाल लेने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ेंः यूपी के इस शहर में कड़ी सुरक्षा के बीच बारावफात पर धूमधाम से निकाले गए जुलूस

दिवाली (Diwali) के बाद से वेस्ट यूपी (West UP), दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर चल रहा है। पिछले तीन दिन में मेरठ और आसपास के क्षेत्रों में तेज हवा और बूंदाबांदी से यहां की हवा में तो सुधार हो गया है, लेकिन गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा में हवा अभी भी खराब चल रही है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी और बारिश के कारण मौसम का मिजाज लगातार बदलता जा रहा है। उसका असर यहां भी देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि अगले आठ दिन में वायु प्रदूषण की स्थिति तो ठीक होगी, लेकिन रात की ठंड बहुत बढ़ जाएगी। मौसम वैज्ञानिक डा. एन. सुभाष का कहना है कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से वेस्ट यूपी में ठंड और बढ़ेगी। रात के तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने की संभावना है। वायु प्रदूषण में भी काफी हद तक राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ेंः Ayodhya Verdict: एडीजी ने कहा- इसी तरह अभी कई दिन कड़ी सुरक्षा में रहेगा शहर, लोगों से की ये अपील, देखें वीडियो

अगले दिनों में संभावित तापमान

तारीख- अधिकतम- न्यूनतम तापमान

10 नवंबर- 31-13 डिग्री सेल्सियस

11 नवंबर- 27-13 डिग्री सेल्सियस

12 नवंबर- 28-13 डिग्री सेल्सियस

13 नवंबर- 28-14 डिग्री सेल्सियस
14 नवंबर- 27-14 डिग्री सेल्सियस

15 नवंबर- 29-17 डिग्री सेल्सियस

16 नवंबर- 31-17 डिग्री सेल्सियस

17 नवंबर- 31-13 डिग्री सेल्सियस

18 नवंबर- 30-09 डिग्री सेल्सियस

Home / Meerut / Weather Alert: प्रदूषण के बाद अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, निकाल लें गर्म कपड़े

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो