scriptनोटबंदी आैर जीएसटी से गुस्साए व्यापारी भाजपा सरकार के खिलाफ उतरे सड़कों पर आैर दे दी ये बड़ी चेतावनी, देखें वीडियो | angry traders warns bjp government for notebandi and gst | Patrika News
मेरठ

नोटबंदी आैर जीएसटी से गुस्साए व्यापारी भाजपा सरकार के खिलाफ उतरे सड़कों पर आैर दे दी ये बड़ी चेतावनी, देखें वीडियो

व्यापारियों के प्रदर्शन में वकील भी उनके मंच पर

मेरठDec 28, 2018 / 11:51 am

sanjay sharma

meerut

नोटबंदी आैर जीएसटी से गुस्साए व्यापारी भाजपा सरकार के खिलाफ उतरे सड़कों पर आैर दे दी ये बड़ी चेतावनी, देखें वीडियो

मेरठ। जैसे-जैसे 2019 के चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे संगठनों की मांगें भी सिर उठाने लगी हैं, जो कि सरकार के लिए परेशानी बन सकती हैं। मेरठ सहित पश्चिम उप्र में सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों का दौर जारी है। अभी तक तो किसान ही अपने कर्ज माफी की बात कर रहे थे, लेकिन अब व्यापारियों ने भी अपने कर्ज माफी की बात कर सरकार को परेशानी में डाल दिया है। व्यापारियों ने इसको लेकर धरना-प्रदर्शन भी करना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ेंः तीन राज्यों में भाजपा की हार के बाद संगठन में बड़ा फेरबदल, कर्इ दिग्गजों को सौंपी नर्इ जिम्मेदारी- देखें लिस्ट

मेरठ में भी व्यपारियों ने संयुक्त व्यापार मंडल के पंडित आशु शर्मा के नेतृत्व में विशाल प्रदर्शन करते हुए व्यापारियों के पांच लाख तक के कर्ज माफी की मांग सरकार से की। संयुक्त व्यापार मंडल के बैनर तले सैकड़ों व्यापारियों ने मेरठ में विशाल जुलूस निकाला और यह जुलूस भैंसाली मैदान से शुरू होकर कमिश्नरी चौराहे पर पहुंचा, जहां व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में व्यापारियों के साथ साथ अधिवक्ताओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ मंडल सहित कई जिलों के व्यापारी मेरठ पहुंचे और भैंसाली मैदान में एकत्र हुए। जहां से व्यापारियों ने एक जुलूस निकाला जो बाइक और कारों से कमिश्नरी चौराहे पहुंचा।
यह भी पढ़ेंः मायावती ने बसपा में शामिल इस पूर्व सपा विधायक का टिकट काटने की कर ली तैयारी, पीछे है ये खास वजह

जुलूस में अधिवक्ता भी मौजूद रहे। अपनी तमाम मांगों को लेकर कमिश्नरी चौराहे स्थित कमिश्नरी कार्यालय के बाहर व्यापारियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। व्यापारियों का कहना है कि किसानों की तरह छोटे व्यापारियों का भी पांच लाख तक का कर्ज माफ किया जाए। क्योंकि नोटबन्दी और जीएसटी के बाद व्यापारियों की हालत काफी खराब हो चुकी है और व्यापारी आत्महत्या करने की कगार पर है। इसके अलावा पश्चिम में हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर भी व्यापारियों और वकीलों में काफी रोष देखने को मिला है। साथ ही सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे नही मानी गई तो 2019 में इसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा।

Home / Meerut / नोटबंदी आैर जीएसटी से गुस्साए व्यापारी भाजपा सरकार के खिलाफ उतरे सड़कों पर आैर दे दी ये बड़ी चेतावनी, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो