scriptAntyodaya Anna Yojana Ration card : अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 27 मई तक मिलेगा निःशुल्क खाद्यान्न | Antyodaya and ration card holder get free food grains till 27 May | Patrika News
मेरठ

Antyodaya Anna Yojana Ration card : अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 27 मई तक मिलेगा निःशुल्क खाद्यान्न

Antyodaya Anna Yojana Ration card मेरठ में अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को अब 27 मई तो नि:शुल्क खाद्यान्न बांटा जाएगा। हालांकि पहले खाद्यान्न बांटे जाने की अंतिम तिथि 24 मई की गई थी। लेकिन एजेंसियों में ई-पाॅस मशीनों में आ रही खराबी के कारण अधिकांश पात्र लोग नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण से रह गए थे। इसी के चलते अब तारीख को बढ़ा दिया गया है।

मेरठMay 26, 2022 / 11:07 am

Kamta Tripathi

Antyodaya Anna Yojana Ration card : अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 27 मई तक मिलेगा निःशुल्क खाद्यान्न

Antyodaya Anna Yojana Ration card : अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 27 मई तक मिलेगा निःशुल्क खाद्यान्न

Antyodaya Anna Yojana Ration card मेरठ की राशन एजेंसियों पर अब 27 मई तक नि:शुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा। इसकी जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी राघवेन्द्र कुमार सिंह ने दी। जिला पूर्ति अधिकारी राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग, उप्र जवाहर भवन, लखनऊ के पत्र के द्वारा प्रदेश के अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 24 मई तक खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण का आदेश दिया गया था।
जिसमें अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को आयोडाइज्ड नमक- एक किग्रा0 प्रति कार्ड, साबुत चना-एक किग्रा0 प्रति कार्ड एवं रिफाइण्ड आयल- एक ली0 प्रति कार्ड एवं पीएमजीकेएवाई योजनान्तर्गत आवंटित खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण किया जाना था। लेकिन इस अवधि तक ई-पाॅस मशीन में कई जगह परेशानी आई। जिसके चलते कुछ पात्र लोग नि:शुल्क खाद्यान्न प्राप्त करने से रह गए हैं। इस कारण से अब इसकी तिथि को बढ़ाकर 27 मई तक कर दिया गया है। यानी अब माह अप्रैल, 2022 में वितरण हेतु अवशेष लाभार्थियों को, खाद्यान्न एवं आयोडाइज्ड नमक, साबुत चना, एवं रिफाइण्ड आयल का निःशुल्क वितरण 27 मई तक होगा।
यह भी पढ़े : Ration Card News : अपात्रों के राशन कार्ड निरस्त होने पर नहीं होगी वसूली, मेरठ मंडलायुक्त ने जारी किए निर्देश

इस अवधि में ई-पाॅस मशीन के माध्यम से आधार आधारित वितरण किया जायेगा। मोबाइल ओटीपी के माध्यम से निःशुल्क वितरण की तिथि पूर्व निर्धारित दिनांक 27 मई 2022 की गई है। अब दिनांक 27 मई तक कार्डधारकों को पोर्टेबिलिटी के माध्यम से खाद्यान्न नेफेड द्वारा आपूर्तित सामग्री (आयोडाइज्ड नमक, साबुत चना तथा रिफाइण्ड आॅयल) प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। मेरठ में छूट गए पात्र लोगों को अब आसानी से राशन मिल सकेगा।

Home / Meerut / Antyodaya Anna Yojana Ration card : अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 27 मई तक मिलेगा निःशुल्क खाद्यान्न

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो