scriptभाजपा एमएलसी के नर्सिंग होम में हुर्इ यह लापरवाही, फिर तो हुआ यहां जमकर हंगामा | BJP MLC's Dr. sarojini Agrawal nursing home accused of negligence | Patrika News
मेरठ

भाजपा एमएलसी के नर्सिंग होम में हुर्इ यह लापरवाही, फिर तो हुआ यहां जमकर हंगामा

आरोपियों के खिलाफ तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया

मेरठMay 09, 2018 / 05:01 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। भाजपा एमएलसी डा. सरोजिनी अग्रवाल के दयानंद नर्सिग होम में लोगों ने लापरवाही बरते जाने के आरोप लगाकर यहां जमकर तोड़फोड़ व हंगामा किया। नर्सिंग होम प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी आैर पुलिस अफसरों ने यहां पहुंचकर अाश्वासन देकर इन्हें शांत कराया। साथ ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज भी कराया गया हैै, जबकि नर्सिंग होम प्रशासन ने लापरवाही होने से इनकार किया है।
यह भी पढ़ेंः इन दोनों ने चंद रुपये के विवाद में कोठा संचालिका की हत्या की, जानिए पूरा मामला

यह भी पढ़ेंः महिलाआें काे ठगने में माहिर है यह ‘बबली’, इसे पकड़ने में लोगों ने बुना यह जाल

यह है पूरा मामला

लालकुर्ती के बकरी मोहल्ला निवासी राशिद कुछ समय पूर्व सड़क हादसे में घायल हो गया था। उसका उपचार दयानंद नर्सिंग होम में चल रहा था। मंगलवार को वह अपने छोटे भाई शाहिद के साथ अस्पताल पहुंचा था। इससे पूर्व उसके पैर का आॅपरेशन हुआ था और करीब पांच दिन पूर्व उसके पैर का प्लास्टर हटा दिया गया था, जब वह नर्सिग होम पहुंचा तो चिकित्सकों ने उसके पैर की जांच की। जांच के दौरान चिकित्सक राशिद को छोड़कर चले गए। आरोप है चिकित्सक ने उपचार में लापरवाही बरती और अचानक राशिद की मौत हो गई। युवक की मौत की खबर जब उसके मोहल्लावासियों और परिजनों को लगी तो वे बड़ी संख्या में अस्पताल में एकत्र हो गए। अस्पताल पहुंचकर युवक के परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। महिलाएं शव से लिपटकर रोने लगी। भाजपा एमएलसी के नर्सिग होम में हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रोती-बिलखती महिलाओं को वहां से खदेड़ना शुरू कर दिया। जिस पर हंगामा शुरू हो गया। पुलिस की अभद्रता से परिजनों में गुस्सा फैल गया और उन्होंने अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी। स्थिति विस्फोटक होते देख सीओ कैंट सतपाल नर्सिग होम पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया। सीओ ने बताया कि मृतक के भाई शाहिद की तहरीर पर नर्सिग होम के चिकित्सक डा. राजीव जैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ेंः दो अप्रैल को उपद्रव करने वालों की पहचान, पुलिस कस रही शिकंजा

यह भी पढ़ेंः यह अभिनेत्री राजनीति में आने के लिए है बेचैन, पार्टी पर पत्ते नहीं खोले

युवक को आया था हार्ट अटैक

युवक का इलाज कर रहे नर्सिग होम के चिकित्स डा. राजीव ने बताया कि युवक नर्सिग होम में ठीक आया था। उसको यहां पर हार्ट अटैक आया था जिस कारण उसकी मौत हुई।

Home / Meerut / भाजपा एमएलसी के नर्सिंग होम में हुर्इ यह लापरवाही, फिर तो हुआ यहां जमकर हंगामा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो