scriptPM Modi birthday : मेरठ मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन, 173 युवाओं ने किया रक्तदान | Blood donation camp organized at Meerut Medical College on PM Modi birthday 173 youth donated blood | Patrika News
मेरठ

PM Modi birthday : मेरठ मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन, 173 युवाओं ने किया रक्तदान

PM Modi birthday on Blood donation camp in Meerut प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आज लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ रक्त कोष ने मेडिकल कॉलेज मेरठ के टीकाकरण केंद्र, नयी लाइब्रेरी मेडिकल कॉलेज कैम्पस एवम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हापुड़ में रक्तदान शिविर आयोजित किया। जिसमे कुल 180 लोगों ने पंजीकरण कराया तथा कुल 173 यूनिट रक्त दान हुआ।

मेरठSep 17, 2022 / 09:01 pm

Kamta Tripathi

PM Modi  birthday : मेरठ मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन, 173 युवाओं ने किया रक्तदान

PM Modi birthday : मेरठ मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन, 173 युवाओं ने किया रक्तदान

pm modi birthday on Blood donation camp in Meerut आज 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर सेवा पखवाड़ा अंतर्गत देश व्यापी रक्तदान अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके क्रम में मेडिकल कॉलेज रक्त कोष द्वारा स्वैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री ऊर्जा एवम वैकल्पिक ऊर्जा उत्तर प्रदेश सरकार डॉ सोमेंद्र तोमर ने किया। इस दौरान रक्तदान शिविर का उद्धाटन मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ0 आर सी गुप्ता एवम मंत्री डा0सोमेंद्र तोमर ने फीता काटकर किया।
रक्तदान शिविर प्रभारी अधिकारी रक्त कोष डॉ0 विजय कुमार तथा सह प्रभारी अधिकारी डॉ0 प्रिया गुप्ता के देख रेख में रक्त दान शिविर सफलता पुर्वक सम्पन्न हुआ। इस दौरान मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ0 राजेंद्र अग्रवाल ने शिविर में पहुंच कर युवाओं के रक्तदान के प्रति जोश की सराहना की। मेडिकल कालेज प्रशासन सभी रक्त दाताओं का सदा आभारी रहेगा।

यह भी पढ़ें

PM Narendra Modi birthday : प्रत्येक विधानसभा में लगाए जाएंगे रक्तदान शिविर, कल से शुरू होगा सेवा पखवाड़ा

इस अवसर पर डॉ0 केएन तिवारी, डॉ0 सुधीर राठी, डॉ0 उर्मिला आर्या, डॉ0 निधी वर्मा, डॉ0 प्रीती सिंह, डॉ0 प्रीति सिन्हा, डॉ0 कृष्ण गोपाल, डॉ0 अरुण नागतिलक, डॉ0 गौरव गुप्ता, डॉ0 राजकुमार गोयल, डॉ0 विभु साहनी,डॉ0 प्रेम प्रकाश मिश्रा, डॉ0 विदित दीक्षित आदि उपस्थित रहे। पीएम मोदी के जन्मदिन पर आयोजित इस रक्तदान शिविर में ऊर्जा राज्यमंत्री डा0 सोमेंद्र तोमर ने कहा कि रक्तदान सभी को करना चाहिए। रक्तदान करने से किसी एक का जीवन बचता है। वहीं सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान शिविर का आयोजन होता रहना चाहिए। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर जिस तरह से युवाओं ने रक्तदान के लिए उत्साह दिखाया है ये काबिले तारीफ है।

Home / Meerut / PM Modi birthday : मेरठ मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन, 173 युवाओं ने किया रक्तदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो