scriptLok Sabha Result: मेरठ सीट पर हार के बाद गठबंधन के प्रत्याशी के पुत्र ने किया हंगामा, कर दी ये बड़ी मांग | bsp workers protest against meerut lok sabha seat result | Patrika News
मेरठ

Lok Sabha Result: मेरठ सीट पर हार के बाद गठबंधन के प्रत्याशी के पुत्र ने किया हंगामा, कर दी ये बड़ी मांग

भाजपा के राजेंद्र अग्रवाल ने लगार्इ जीत की हैट्रिक
गठबंधन के प्रत्याशी याकूब कुरैशी को पराजित किया
दोबारा मतगणना को लेकर बसपाइयों ने हंगामा किया

मेरठMay 23, 2019 / 07:52 pm

sanjay sharma

meerut

Lok Sabha Result: मेरठ सीट पर हार के बाद गठबंधन के प्रत्याशी के पुत्र ने किया हंगामा, कर दी ये बड़ी मांग

मेरठ। लोक सभा चुनाव 2019 की गुरुवार को हुर्इ मतगणना में मेरठ-हापुड़ लोक सभा सीट पर भाजपा के राजेंद्र अग्रवाल ने गठबंधन के प्रत्याशी याकूब कुरैशी को 4405 वोटों से पराजित कर दिया। बेहद उतार-चढ़ाव वाले रहे कांटे के इस मुकाबले का परिणाम आने के बाद याकूब के पुत्र इमरान कुरैशी ने जमकर हंगामा किया। उसकी मांग थी कि काउंटिंग में गड़बड़ी हुर्इ है। उसने दोबारा मतगणना की मांग की। इस बात पर काफी देर तक हंगामा चलता रहा।
जीत का अंतर रहा 4405 वोट का

मेरठ-हापुड़ लोक सभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र अग्रवाल को कुल 5,82,452 वोट, जबकि गठबंधन प्रत्याशी याकूब कुरैशी को 5,78,047 वोट मिले। कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र अग्रवाल को 34,267 वोट मिले। जीत का अंतर बेहद कम होने के कारण बसपाइयों ने हंगामा शुरू कर दिया। यह हंगामा तब आैर बढ़ गया, जब मतगणना हाॅल से बाहर आ रहे भाजपा एजेंटों को बसपाइयों ने रोकने का प्रयास किया। गठबंधन प्रत्याशी याकूब कुरैशी के पुत्र ने दोबारा मतगणना कराने की मांग को लेकर हंगामा किया। इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी व अन्य अफसरों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन हंगामा चलता रहा। इसके बाद अफसरों ने चुनाव आयोग में शिकायत करने की बात कही तो हंगामा शांत हुआ।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App

Home / Meerut / Lok Sabha Result: मेरठ सीट पर हार के बाद गठबंधन के प्रत्याशी के पुत्र ने किया हंगामा, कर दी ये बड़ी मांग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो