scriptमाता-पिता बेटी को ससुराल से ले गए और दामाद को बुला लिया घर, फिर किया ये खौफनाक काम, देखें वीडियो | burn son-in-law alive in sasural | Patrika News
मेरठ

माता-पिता बेटी को ससुराल से ले गए और दामाद को बुला लिया घर, फिर किया ये खौफनाक काम, देखें वीडियो

Highlights

मेरठ के लिसाड़ी गेट में दर्दनाक घटना
युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
परिजनों ने थाने में किया जमकर हंगामा

 

मेरठOct 05, 2019 / 04:48 pm

sanjay sharma

meerut

man died

मेरठ। मेरठ में दामाद को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। घटना थाना लिसाड़ी गेट के समर गार्डन की है। युवक को झुलसी हुई अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक थाना इंचौली के मीठापुर गांव का रहने वाला है।
यह भी पढ़ेंः Weather Alert: रात के समय बढ़ गई ठंड, अगले 24 घंटे में बारिश का अलर्ट

मीठापुर के रहने वाले युवक इंतजार की शादी फरहीन निवासी समर गार्डन थाना लिसाड़ी गेट के साथ हुई थी। दंपती के 8 माह की पुत्री भी है। इंतजार के पिता रुख़साहिर ने बताया कि बीती 3 अक्टूबर को फरहीन के माता-पिता उनके घर आये और अपनी बेटी को साथ ले गए। उन्होंने कहा कि जब इंतजार आ जाये तो उसको भेज देना वह फरहीन को ले जाएगा। इंतजार उस समय गैस सिलेंडर लेने के लिए गोदाम गया था। वहां से आने के बाद इंतजार शाम को अपनी पत्नी को लेने के लिए समर गार्डन के लिए चल दिया।
यह भी पढ़ेंः युवक के कहने पर थाने में दो दरोगाओं के बीच हुई ऐसी हाथापाई कि वर्दी फट गई, जानिए यह पूरा मामला

आरोप है कि समर गार्डन जब वह अपनी ससुराल पहुंचा तो उसकी सास रिहाना और ससुर आफताब ने इंतजार पर केरोसिन डाल कर आग लगा दी। बताया जाता है कि इंतजार जली हुई अवस्था मे घर से बाहर निकला और इधर-उधर भागने लगा। इस दौरान वह गली में गिर गया। लोगों ने इसकी सूचना डायल 100 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसको गंभीर झुलसी अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को फ़ोन कर घटना की जानकारी दी। जिस पर मीठापुर गांव से परिजन काफी संख्या में अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में उसकी हालत काफी बिगड़ती चली गयी।
यह भी पढ़ेंः सिरफिरे आशिक ने ये हरकत करने के बाद दी धमकी, शिक्षिका ने स्कूल जाना छोड़ा

बीती रात इंतजार की मौत हो गयी। थाना लिसाड़ी गेट पहुंचे परिजनों ने वहां हंगामा किया। परिजनों का आरोप था कि उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही है। एसपी सिटी एएन सिंह ने बताया कि युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। हालांकि परिजनों ने युवक के सास,ससुर व पत्नी के भाई के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कराया है। अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। अभियुक्तों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Home / Meerut / माता-पिता बेटी को ससुराल से ले गए और दामाद को बुला लिया घर, फिर किया ये खौफनाक काम, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो