scriptमतगणना स्थल के पास खाली संदूकों से भरा मिनी ट्रक पहुंचने से मचा हड़कंप, गठबंधन उम्मीदवार ने जतार्इ आपत्ति | candidate yaqub kureshi questioned lok sabha election counting place | Patrika News
मेरठ

मतगणना स्थल के पास खाली संदूकों से भरा मिनी ट्रक पहुंचने से मचा हड़कंप, गठबंधन उम्मीदवार ने जतार्इ आपत्ति

मेरठ के परतापुर क्षेत्र की कतार्इ मिल को बनाया गया है मतगणना स्थल
सभी पार्टियों के कायकर्ताआें ने यहां डाल रखा है डेरा
गठबंधन उम्मीदवार के मुख्य एजेंट ने डीएम को शिकायत दर्ज करार्इ

मेरठMay 03, 2019 / 07:29 pm

sanjay sharma

meerut

मतगणना स्थल के पास खाली संदूकों से भरा मिनी ट्रक पहुंचने से मचा हड़कंप, गठबंधन उम्मीदवार ने जतार्इ आपत्ति

मेरठ। लोक सभा चुनाव 2019 के चुनाव परिणाम 23 मर्इ को आने हैं, अभी तक चार चरणों का मतदान हो चुका है। चारों चरणों के मतदान की र्इवीएम स्ट्रांग रूम में कड़े पहरे में सुरक्षित रख दी गर्इ हैं, लेकिन मेरठ में मेरठ-हापुड़ लोक सभा सीट के मतदान की र्इवीएम के लिए परतापुर की कतार्इ मिल में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। 11 अप्रैल से स्ट्रांग रूम की जिला प्रशासन कड़ी सुरक्षा में लगा हुआ है। सभी पार्टियों के लोग मतगणना स्थल कतार्इ मिल के सामने तभी से डेरा डाले हुए हैं। एक दिन पहले यहां उस समय हंगामा मच गया, जब कतार्इ मिल में खाली संदूकों से भरा मिनी ट्रक पहुंचा। मुख्य रूप से बसपाइयों ने इसका जबरदस्त विरोध जताया। गठबंधन उम्मीदवार याकूब कुरैशी के बेटे इमरान कुरैशी ने जिलाधिकारी अनिल ढींगरा को पत्र लिखकर कहा है कि ये मामला संदिग्ध है। खाली संदूक यहां क्यों लाए गए हैं। र्इवीएम की निगरानी करने वाले कैमरे भी बीच-बीच में बंद हो रहे हैं। इमरान ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है।
यह भी पढ़ेंः चक्रवाती तूफान के कारण मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 48 घंटों के लिए जारी किया अलर्ट

बसपाइयों के ये हैं आरोप

कतार्इ मिल के बाहर 11 अप्रैल से डेरा डाले बसपाइयों का कहना है कि शाम पांच बजे यहां अचानक कतार्इ मिल में एक मिनी ट्रक खाली संदूक लेकर पहुंचा आैर इन्हें अंदर उतारा जाने लगा। पार्टी के लोगों ने इसकी वीडियोग्राफी करते हुए मिनी ट्रक के चालक से पूछताछ की। अन्य बसपा नेता भी पहुंच गए। इन्होंने मंजूरी लेने के बाद अंदर जाकर देखा तो ये संदूक खाली मिले। इसके बाद बसपा के मुख्य चुनाव एजेंट इमरान कुरैशी ने डीएम को पत्र लिखा है। उनका कहना है कि ये संदूक यहां क्यों उतारे गए हैं आैर सुरक्षा में लगे कैमरे भी बार-बार बंद हो रहे हैं। गठबंधन उम्मीदवार याकूब कुरैशी का कहना है कि जहां र्इवीएम रखी हैं, वहां कुछ खाली पेटी परतापुर कतार्इ मिल में लायी जाने की आपत्ति दर्ज करार्इ है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App

Home / Meerut / मतगणना स्थल के पास खाली संदूकों से भरा मिनी ट्रक पहुंचने से मचा हड़कंप, गठबंधन उम्मीदवार ने जतार्इ आपत्ति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो