scriptAadhar Card में बिना कोई दस्तावेज दिए करवा सकते हैं ये बदलाव, आपके लिए हैं बहुत जरूरी | changes without any documents in Aadhar Card | Patrika News
मेरठ

Aadhar Card में बिना कोई दस्तावेज दिए करवा सकते हैं ये बदलाव, आपके लिए हैं बहुत जरूरी

Highlights

यूआईडीएआई ने आधार कार्ड के लिए गाइडलाइन जारी की
अपने आसपास के आधार सेवा केंद्र में करवा सकते हैं बदलाव
बदलाव के बाद होने वाली संदिग्ध गतिविधियों का पता चलेगा

मेरठSep 23, 2019 / 09:50 am

sanjay sharma

meerut
मेरठ। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण Unique Identification Authority of India) ने Aadhaar Card को लेकर कुछ गाइडलाइन जारी की हैं। UIDAI ने यह बदलाव फोटो और मोबाइल नंबर अपडेट कराने को लेकर किए हैं। आधार से जुड़ी अब कोई भी व्यक्तिगत जानकारी देने के लिए प्रूफ की जरूरत नहीं पड़ेगी। यूआईडीएआई ने अभी हाल ही में गाइडलाइन जारी करते हुए कहा है कि आधार कार्ड धारक को व्यक्तिगत जानकारियों को अपडेट कराने के लिए कोई दस्तावेज देने की जरूरत नहीं है। विभिन्न जानकारी अपडेट कराने के लिए आसपास के आधार सेवा केंद्र जाकर अपडेट करवा सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः योगी सरकार ने शस्त्र लाइसेंस पर लिया बड़ा फैसला, अभी तक नहीं हुआ था ये काम

UIDAI का कहना है कि Aadhaar Card Holder आधार सेवा केंद्र में जाकर अपना फोटो, बायोमैट्रिक, लिंग, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी अपडेट करा सकते हैं, वह भी कोई दस्तवेज दिए बगैर। इसके लिए आसपास के आधार केंद्र से अपाइंटमेंट लेना होगा। इनकम टैक्स वेरीफिकेशन समेत कई अन्य तथ्यों के लिए Aadhaar OTP की जरूरत होती है, लेकिन Aadhaar Card के साथ आपका पुराना मोबाइल नंबर लिंक है तो परेशानी में पड़ जाएंगे, क्योंकि आधार से लिंक मोबाइल नंबर को अपडेट कराना बहुत आवश्यक है। इसलिए मोबाइल नंबर को अपडेट जरूर कराएं। इसका फायदा यह होगा कि आधार कार्ड से कोई भी होने वाली संदिग्ध गतिविधि की जानकारी आपको मिलती रहेगी। आधार कार्ड को अपडेट कराने के लिए ओटीपी की जरूरत होती है। यह अपडेट मोबाइल नंबर के कारण ही आपको मिल सकती है।
UP Newsसे जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Home / Meerut / Aadhar Card में बिना कोई दस्तावेज दिए करवा सकते हैं ये बदलाव, आपके लिए हैं बहुत जरूरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो