यूपी के इस जिले में दलितों के साथ हुआ कुछ ऐसा कि पीड़ितों ने दे डाली धर्म परिवर्तन की चेतावनी
मेरठPublished: Jan 18, 2018 12:00:25 pm
मेरठ के गांव मीवा कला गांव में गुर्जर-दलित समाज के बीच हुआ संघर्ष, मारपीट और फायरिंग में तीन घायल
मेरठ। मवाना तहसील क्षेत्र के गांव मिवा कला में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर गुर्जर-दलितों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों में जमकर पथराव और फायरिंग हुई। इसमें एक गर्भवती महिला समेत तीन लोगों को गंभीर चोटे आई हैं। जिसके बाद सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। जानकारी के मुताबिक गाड़ी खड़ी करने को लेकर गुर्जर समाज के लोगों ने दलितों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। साथ ही गांव में दोनों पक्षों के बीच ताबड़तोड़ 20 से 22 राउंड फायरिंग भी हुई। उधर इतनी बड़ी घटना के बाद भारी पुलिस बल के साथ एसपी देहात राजेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। साथ ही एसपी देहात ने कहा कि पुलिस कठोर कानूनी कार्रवाई करेंगी और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगे। वहीं एसपी आश्वासन के बाद पीड़ित लोग शांत हुए है। हालांकि दलित समाज के लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर पुलिस ने सही कार्रवाई नहीं की तो वो अपना धर्म परिवर्तन कर लेंगे।