scriptस्वच्छ भारत की हकीकत बयां करता ये वीडियो, इस क्षेत्र से मिल चुके हैं डेंगू के मरीज, Video | Cleaning system collapsed in outskirts of Meerut | Patrika News
मेरठ

स्वच्छ भारत की हकीकत बयां करता ये वीडियो, इस क्षेत्र से मिल चुके हैं डेंगू के मरीज, Video

Highlights

भाजपा के जनप्रतिनिधियों के क्षेत्र की तस्वीर आयी सामने
दावों के बीच मेरठ की बाहरी बस्तियों का है बुरा हाल
इसी क्षेत्र में अब तक मिल चुके दो डेंगू के मरीज

 

मेरठSep 18, 2019 / 09:50 am

sanjay sharma

meerut
मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की हकीकत बयां करती ये वीडियो देखकर आप वाकई चौंक जाएंगे। एक तरफ कूड़ा उठाने वाली गाड़ी में मोदी के सफाई अभियान का रिकार्ड बज रहा है तो वहीं दूसरी ओर जिस क्षेत्र से ये गाडी निकल रही है। उसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मेरठ जिले में सफाई अभियान का क्या हाल है। मेरठ जनपद से भाजपा के तीन सांसद और पांच विधायक हैं। उसके बाद भी सफाई अभियान का ये हाल है।
यह भी पढ़ेंः राज्यपाल ने जानी योजनाओं की हकीकत और लगाई अफसरों की क्लास, देखें वीडियो

प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत अभियान के दौरान नेता, मंत्री, सरकारी बाबू व अफसरशाहों ने एक साथ सफाई अभियान के नाम पर झाड़ू पकड़कर जमकर फोटो खिंचवाई व वाहवाही लूटी लेकिन प्रधानमन्त्री द्वारा चलाया जा रहा सफाई अभियान सरकारी अफसरों के कारण ही ध्वस्त होता नजर आने लगा है। स्वच्छता अभियान को पलीता लगाने में मेरठ नगर निगम पीछे नहीं हैं। कभी सफाई सप्ताह चलाने वाले नगर निगम के इस महानगर में आपको जगह-जगह कूड़े के अम्बार लगे मिल जाएंगे। ये वीडियो मोदीपुरम के पुष्प विहार का है, जो कि आज से नहीं कई वर्षों से गंदगी का बोझ ढो रहा है। इसकी शिकायत कई बार की जा चुकी है, लेकिन इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। कालोनी के चारों ओर नालियों का पानी सड़कों पर भरा हुआ है। कूड़े के ढेर से और पानी भराव से कालोनी के हालात नर्क के समान प्रतीत हो रहे हैं। भरा हुआ गंदा पानी और उसके ऊपर से गुजरती हुई सफाई अभियान की ये गाडी सफाई अभियान की खिल्ली उड़ाती हुई नजर आ रही है। हाल ही इस क्षेत्र से डेंगू के दो मरीज भी मिल चुके हैं।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Home / Meerut / स्वच्छ भारत की हकीकत बयां करता ये वीडियो, इस क्षेत्र से मिल चुके हैं डेंगू के मरीज, Video

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो