scriptWeather Alert: सुबह कोहरा बढऩे से पांच डिग्री पहुंचा तापमान, 48 घंटे तक चलेंगी सर्द हवाएं, देखें वीडियो | Cold winds will last for 48 hours in West UP | Patrika News
मेरठ

Weather Alert: सुबह कोहरा बढऩे से पांच डिग्री पहुंचा तापमान, 48 घंटे तक चलेंगी सर्द हवाएं, देखें वीडियो

Highlights

सर्द हवाओं के चलने से वेस्ट यूपी के जनपदों में बढ़ी ठंड
बाजारों की रौनक हुई बेरंग, स्टेशन और बस अड्डों पर सन्नाटा
शीत लहर में हवा की रफ्तार 15 -20 किमी प्रति घंटा के आसार

मेरठDec 23, 2019 / 09:01 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। सर्द हवाओं (Cold Waves) की मार से वेस्ट यूपी (West UP) कांप उठा है। रविवार से चल रही तेज हवा ने मौसम को और सर्द कर दिया। सोमवार को सुबह से ही कोहरे (Fog) और धुंध के चलते आम जनजीवन प्रभावित रहा। सोमवार सुबह 10 बजे तक न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। वहीं अधिकतम तापमान 19 डिग्री तक रहा। सोमवार दिसंबर में अब तक का सबसे अधिक ठंडा दिन रहा है। रात से ही सर्द हवाओं ने लोगों को परेशान रखा। ठंड ने बाजारों की रौनक को भी कम कर दिया है। ठंड की सबसे ज्यादा मार गरीब आदमी पर पड़ रही है। नगर निगम (Nagar Nigam) ने अलाव (Alav) की व्यवस्था मुख्य चौराहों पर की है जो नाकाफी साबित हो रही है।
यह भी पढ़ेंः CAA: बवाल में कश्मीरियों और बांग्लादेशियों के शामिल होने का अंदेशा, शुरू हुई जांच, देखें वीडियो

शीतलहर व कोहरे के साथ सर्दी का भीषण प्रकोप जारी है। मौमस विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में जब हवा मंद होगी तो कोहरा अपना असर दिखाना शुरू करेगा। सोमवार की सुबह घने कोहरे के साथ हुई। 11 बजे तक तेज सर्द हवाओं के चलने के कारण शीतलहर ने भयंकर रूप अख्तियार कर लिया। मौसम में हुए तेजी से बदलाव के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित होना शुरू हो गई है। सोमवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। सर्दी बढऩे का असर बाजारों पर भी देखने को मिला। महानगर के प्रमुख बाजार देर से खुले तथा बाजारों में आम दिनों की तरह रौनक नहीं दिखी। कोहरे की मार का असर रेलगाडिय़ों पर भी पड़ा तथा कई ट्रेनें दो से 7 घंटे देरी से चली है। उधर हाइवे तक पर वाहनों की संख्या काफी कम दर्ज की गई, सुबह अधिकांश वाहन दिन में भी हेडलाइट जलाकर निकल रहे थे। रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों की भीड़ नदारद है।
यह भी पढ़ेंः कोहरे के कारण पौने सात घंटे देर से पहुंची संगम एक्सप्रेस, कई ट्रेनें नहीं चली

सर्द हवाएं चलने से प्रदूषण कम हो गया है। मेरठ में पिछले 24 घंटे में एक्यूआई 368 से 239 पर आ गया है। मौसम वैज्ञानिक एन. सुभाष का कहना है कि शीत लहर की रफ्तार 15 से 20 किलोमीटर तक होने से सर्द मौसम बना हुआ है। अगले 48 घंटे तक ठंड का असर ऐसा ही बना रहेगा। सुबह और रात को कोहरा बढऩे के आसार हैं।

Home / Meerut / Weather Alert: सुबह कोहरा बढऩे से पांच डिग्री पहुंचा तापमान, 48 घंटे तक चलेंगी सर्द हवाएं, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो