मेरठ

Meerut Corona Update : हर चौथ व्यक्ति निकल रहा पाजिटिव, इन तीन जिलों में संक्रमण का बुरा हाल

Meerut Corona Update मेरठ मंडल के जिलों में कोरोना संक्रमण की दर बढ़ती जा रही है। जांच में हर चौथा व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जा रहा है। मेरठ मंडल में कोरोना संक्रमण के मामले में तीन जिलों की स्थिति काफी भयावह है। ये तीन जिले हैं मेरठ,गाजियाबाद और नोएडा। इसके अलावा हापुड,बुलंदशहर में हालात कुछ काबू में हैं।

मेरठJan 17, 2022 / 02:05 pm

Kamta Tripathi

Meerut Corona Update : हर चौथ व्यक्ति निकल रहा पाजिटिव, इन तीन जिलों में संक्रमण का बुरा हाल

Meerut Corona Update कोरोना संक्रमण की तेजी ने प्रशासन से लेकर आम लोगों तक में चिंता पैदा कर दी है। मेरठ मंडल के तीन जिलों मेरठ,गाजियाबाद और नोएडा में हर हिस्से से संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। कोरोना संक्रमण के नए मामलों में बुजुर्ग से लेकर बच्चे तक संक्रमित मिल रहे हैं। पिछले 24 घंटे में मेरठ में 1168 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया। जिसमें 109 मरीज 18 वर्ष से कम आयु के हैं। मेरठ में अब कोरोना पीडितों की संख्या 8367 पहुंच गई है।
बुलंदशहर में कोरोना संक्रमण के 406 नए मरीज मिले। जबकि 256 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1,755 तक पहुंच गई है। वहीं हापुड में रविवार को कोरोना के रिकॉर्ड 240 मरीज मिले। पिछले नौ महीने बाद जिले में एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में मरीज मिले हैं। हापुड में सक्रिय मरीजों की संख्या 692 है। बात नोएडा की करें तो यहां पर पिछले 24 घंटे में 1498 मरीज मिले हैं। हैरानी की बात है कि कोरोना संक्रमित 1569 लोगों ने महामारी की जंग जीत ली और स्वास्थ्य होकर अपने घर चले गए।
यह भी पढ़े : Meerut Corona News Update : संक्रमित मरीजों का आक्सीजन लेबल देख डाक्टर हैरान,कहीं ये चौकाने वाली बात

गाजियाबाद में कोरोना ने एक बार फिर से रिकार्ड बना दिया। रविवार को आई रिपोर्ट में 2103 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें 20 को अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ा। जिले में इस समय 11211 मरीजों का अस्पताल और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दर 4.5 प्रतिशत अधिक है। पिछले दिनों से संक्रमण की दर लगातार 10 प्रतिशत से अधिक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि मंडल के अन्य जिलों के कोरोना मरीज मेरठ मेडिकल कालेज में भर्ती किए गए हैं। उनका इलाज चल रहा है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.