scriptयोगी सरकार पर छात्र राजनीति कुचलने का आरोप, राज्यपाल से की बड़ी मांग, देखें वीडियो | Demand for governor to conduct student union elections | Patrika News
मेरठ

योगी सरकार पर छात्र राजनीति कुचलने का आरोप, राज्यपाल से की बड़ी मांग, देखें वीडियो

Highlights

छात्रों ने विश्वविद्यालय में किया हंगामा
विभिन्न संगठनों का कमिश्नरी पर प्रदर्शन
छात्र हितों का अनदेखा करने का आरोप

 

मेरठOct 15, 2019 / 03:37 pm

sanjay sharma

meerut

Yogi Aditya nath, CM, Roads, Gaddamukta, tenders, pwd, keshav prasad

मेरठ। छात्र संघ चुनाव (Student Union Elections) की मांग को लेकर मंगलवार को कमिश्नरी पर सामाजिक संगठनों ने धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। भाजपा सरकार (BJP Government) पर आरोप लगाए गए कि जो छात्र हितों और छात्र राजनीति को बढ़ावा देने की बात करते थे आज वही छात्र राजनीति को कुचलने का षडय़ंत्र रच रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः Reality Check: 25 हजार होमगार्डों की सेवा समाप्त को लेकर मचा हड़कंप, लेकिन चौंकाने वाली वजह आयी सामने

सीसीएसयू विवि (CCSU Meerut) में पिछले काफी समय से छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर छात्र आंदोलन कर रहे हैं। इनमें एबीवीपी (ABVP) के अलावा अन्य छात्र संगठन भी हैं। बीते दिनों भी छात्र नेताओं ने विवि में वीसी कार्यालय के सामने जमकर हंगामा किया था। छात्र नेताओं के हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनको समझाने का प्रयास किया था। लेकिन छात्रों ने पुलिस की एक नहीं मानी। छात्र, छात्र संघ चुनाव की डेट घोषणा करने की मांग करते रहे, साथ ही इस मुद्दे पर वाइस चांसलर से मिलने की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद चीफ प्रॉक्टर ने संगठन के नेताओं को वीसी से मुलाकात कराने की आश्वसन दिया था। वहीं सीसीएसयू के वीसी एनके तनेजा ने बताया कि गवर्नर हमारे सुप्रीम अधिकारी हैं। हम चुनाव कराने की मांग को उनके सामने रखेंगे। उनके द्वारा जो भी आदेश होगा उसे पालन किया जाएगा।
VIDEO: दूसरे समुदाय की युवती से छेड़छाड़ का आरोप बेटे पर लगा तो पिता ने खुद को फांसी लगाने का ऐलान कर दिया और फिर…

वहीं, छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर भ्रष्टाचार निवारण जनसेवा समिति ने कमिश्नर मेरठ के माध्यम से राज्यपाल (Governor) को ज्ञापन भेजा है। जिसमें छात्र संघ चुनाव कराने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपते समय प्रदीप सिंह ने कहा गया है कि पिछले काफी समय से चौधरी चरण सिंह विवि सहित प्रदेश के अन्य विवि के छात्रों द्वारा छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग उठाई जाती रही है। उन्होंने कहा कि आज देश को अशिक्षित और बलात्कारी नेता मिल रहे हैं, जिसका कारण छात्र संघ का चुनाव न होना है। छात्र राजनीति से तमाम ऐसे नेता चुने जाते हैं जो देश की भविष्य बनते हैं। छात्र संघ चुनाव देश के लोकतंत्र की प्रथम पाठशाला है, परन्तु काफी समय से छात्रों की छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को अनसुना किया जा रहा है। यह लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।

Home / Meerut / योगी सरकार पर छात्र राजनीति कुचलने का आरोप, राज्यपाल से की बड़ी मांग, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो