scriptघर में फैक्ट्री लगाकर यूरिया से बना रहे थे दिलदार और मिस इंडिया नाम की शराब, 13 गिरफ्तार | Dildar and Miss India were making liquor in the factory at home | Patrika News
मेरठ

घर में फैक्ट्री लगाकर यूरिया से बना रहे थे दिलदार और मिस इंडिया नाम की शराब, 13 गिरफ्तार

पंचायत चुनाव में खपाने को भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, एसओजी और भावनपुर पुलिस ने किया खुलासा, मेरठ से लेकर दूसरे राज्यों और जनपदों में हो रही थी सप्लाई

मेरठApr 22, 2021 / 12:39 pm

shivmani tyagi

wine.jpg

पकड़े गए आरोपी

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

मेरठ. जिले की एसओजी टीम SOG Team और थाना भावनपुर पुलिस Meerut Police ने एक ऐसे शराब गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है जो कि घर में फैक्ट्री लगाकर दिलदार और मिस इंडिया नाम से अवैध शराब तैयार कर रहा था।
यह भी पढ़ें

दो पंचायत प्रत्याशियों की मौत के बाद चुनाव रद्द

यह गिरोह पंचायत चुनाव panchayat chunav में शराब liquor को खपाने के लिए पूरी की पूरी शराब फैक्ट्री ही कमरे में लगा बैठा। संयुक्त कार्रवाई में गिरोह के 13 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें कुछ जिला पंचायत चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी भी शामिल हैं। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में एल्कोहल, रेपर, ढक्कन अवैध शराब बनाने का समान, ढक्कन लगाने की मशीन, पव्वे बनाने की डाई व परिवहन के लिये एक स्विफ्ट कार व चार मोटरसाइकिल बरामद की हैं।
यह भी पढ़ें

UP Panchayat Election: चुनाव प्रचार के दौरान सपा व भाजपा के समर्थकों में हुई भिडंत, चले जमकर ईंट पत्थर, घायल

पुलिस की माने तो एसओजी मेरठ व प्रभारी निरीक्षक थाना भावनपुर को मुखबिर की सूचना के आधार पर अजीत पुत्र वीर सिंह निवासी सियाल थाना भावनपुर के मकान से शराब फैक्ट्री चलाए जाने की जानकारी मिली। जिस पर छापा मारने पर वहां से भारी मात्रा में अल्कोहल व शराब तैयार करने के लिए रेपर व ढक्कन तथा बारकोड व तैयार मात्रा में लगभग 30 पेटी अवैध शराब व मिस इंडिया मार्का के तैयार 800 पव्वे के अलावा करीब 35 किग्रा यूरिया बरामद की गई है। यह अवैध शराब प्रचलित पंचायत चुनाव में भारी दामों पर बेचने की सूचना थी तथा अपमिश्रित होने के कारण इस शराब से जनहानि भी सम्भव थी।
ऐसे बनाते थे अवैध शराब
पकड़े गए अभियुक्त अजीत, प्रेमपाल, परविंदर, सुधीर, अनुज ने बताया कि हिमांशु पुत्र अनिल निवासी जटवाड़ा थाना दिल्ली गेट से एल्कोहल खरीदकर वह सभी अजीत के घर में देसी शराब तैयार करके सरकारी मार्का दिलदार व मिस इंडिया मार्का नाम से फर्जी पव्वे बनाने की डाई से सरकारी प्लास्टिक पव्वे ऑर्डर पर तैयार कराकर रेपर व बारकोड लगाकर पंचायत चुनाव में बेच रहे थे।

इनकी हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने प्रेमपाल पुत्र राजाराम निवासी गंगानगर मेरठ, अजीत सिंह पुत्र स्वर्गीय वीर सिंह निवासी सियाल थाना भावनपुर मेरठ, अनुज पुत्र रोहताश निवासी सियाल थाना भावनपुर मेरठ, सुधीर कुमार पुत्र भगवान निवासी रुकनपुर थाना भावनपुर मेरठ, सैफुद्दीन पुत्र मेहराजउलहक निवासी जमुना नगर थाना खरखौदा मेरठ, मुकुल शर्मा उर्फ बब्बू पुत्र सुनील शर्मा निवासी साधारणपूर थाना इंचोली जनपद मेरठ, रिंकू शर्मा पुत्र सुंदर शर्मा निवासी किनानगर थाना भावनपुर मेरठ, किशोर कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी नगला शेखू थाना इंचोली मेरठ, सुरजीत सिंह पुत्र तेजपाल निवासी सुखेड़ा थाना इंचोली मेरठ, वतन सिंह चौहान पुत्र ब्रह्मपाल सिंह निवासी सिखेड़ा थाना इंचोली मेरठ, पप्पू उर्फ राज सिंह पुत्र गुनी नगर निवासी मारकपुर थाना भावनपुर जनपद मेरठ, सुखविंदर पुत्र स्वर्गीय भगवत सिंह निवासी सियाल थाना भावनपुर जनपद मेरठ, राजू उर्फ राजकुमार पुत्र रामपाल निवासी सियाल थाना भावनपुर जनपद मेरठ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो