scriptप्रेमिका आैर अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए इंजीनियरिंग व मेडिकल के छात्र बन गए लुटेरे | engineering and medical students looted people on highway | Patrika News
मेरठ

प्रेमिका आैर अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए इंजीनियरिंग व मेडिकल के छात्र बन गए लुटेरे

खास बातें

मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र में वारदात करने से पहले पकड़े गए गैंग के सात बदमाश
इनकी निशानदेही पर 20 से ज्यादा लूट की वारदातों का सामान बरामद
लूट करने के बाद गैंग के सदस्य होटल में करते थे पार्टी, बीफार्मा का छात्र सरगना

मेरठJun 10, 2019 / 11:31 am

sanjay sharma

meerut

प्रेमिका आैर अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए इंजीनियरिंग आैर मेडिकल के छात्र बन गए लुटेरे

मेरठ। कोर्इ इंजीनियरिंग कर रहा है तो कोर्इ बीफार्मा, कोर्इ बीकाॅम तो कोर्इ 12वीं पास। एेसे सात छात्रों ने मिलकर अपना एक गैंग तैयार किया आैर मेरठ, मुजफ्फरनगर आैर गाजियाबाद में हाइवे पर इस गैंग ने 20 से ज्यादा लूट की वारदातें की। अपनी प्रेमिका आैर महंगे शौक पूरे करने के लिए इन्होंने इन लूट की वारदातों को अंजाम देना वजह बताया। पुलिस ने मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र से सात बदमाशों को उस समय पकड़ा, जब ये लूट की नर्इ वारदात को अंजाम देने वाले थे। इनके पास से एक कार, दो बाइक, दो स्कूटी, दो तमंचे आैर दो चाकू बरामद किए गए हैं। इनका आठवां साथी मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़ेंः गेट पर रोकने के विवाद में सुभारती विश्वविद्यालय के बाउंसर की गोलियां बरसाकर हत्या, एक गंभीर घायल

हाइवे पर लूट करता था गैंग

पुलिस लाइन में हुर्इ प्रेस कांफ्रेंस में पकड़े गए बदमाशों के बारे में एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि पकड़े गए लूट गैंग में सभी पढ़ार्इ करने वाले छात्र हैं। इनमें अंकुर (बीफार्मा), प्रदीप (बीकाॅम), प्रशांत (इंजीनियरिंग), अजमान (फीजियोथेरेपी), कासिफ (बीफार्मा), साकिर (10वीं पास) व सुनील छात्र हैं। पूछताछ में अंकुर ने पुलिस को बताया कि साथ में पढ़ने वाली प्रेमिका के कहने पर वह लुटेरा बना। तीन महीने पहले उसने प्रेमिका को 30 हजार रुपये का मोबाइल फोन खरीदकर दिया था। बदमाश प्रदीप ने बताया कि उसकी भी प्रेमिका है। दोनाें ने बताया कि लूट के बाद ये अपनी प्रेमिका के साथ पार्टी भी करते थे। साकिर आैर आमिर को पुलिस पहले भी पकड़ चुकी है। आमिर पुलिस की पकड़-धकड़ में फरार हुआ आठवां बदमाश है।
यह भी पढ़ेंः अपहृत बच्ची का शव मिलने के बाद मचा कोहराम, गुस्साए लोगों ने पुलिस से की हाथापार्इ

वारदात से पहले पकड़े गए

एसएसपी नितिन तिवारी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि रविवार को सूचना मिली थी कि कंकरखेड़ा क्षेत्र में कुछ बदमाश वारदात करने की तैयारी कर रहे हैं। इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा अानंद मिश्रा आैर क्राइम ब्रांच की टीम ने सरधना रोड पर घेराबंदी की तो कार में सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ में पुलिस ने सात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक फरार हो गया। जिस कार में ये सातों बदमाश सवार थे, वह स्फिफ्ट कार भी लूट की निकली। सरधना के गांव सुहानी का बीफार्मा करने वाला छात्र अंकुर इस छात्र गैंग का सरगना निकला।
यह भी पढ़ेंः फैक्ट्री के कर्मचारियों ने इतनी बात पर कर दी सुपरवाइजर की हत्या, जब राज खुला तो शव को तलाशने जुटी पुलिस

अलग-अलग स्थानों पर लूट

सरगना अंकुर ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह शाम को अपने साथियों के साथ शाम को लूट की प्लानिंग करता था। रात में हाइवे पर कार, बाइक, स्कूटी आैर नकदी लूटते थे। लूट के पैसों से होटल में पार्टी करते थे।
यह भी पढ़ेंः बिजलीघर पर बंधक बनाकर पहले पीटा, फिर लाखों के सामान पर डाला डाका, देखें वीडियो

सेक्स रैकेट भी चलाता था

जिस समय पुलिस पकड़े बदमाश कासिफ से पूछताछ कर रही थी, तभी उसके मोबाइल पर एक युवक ने काॅल की। वह कोड वर्ड में बात कर रहा था। इस पर पुलिस को संदेह हुआ तो कासिफ ने बताया कि सेक्स रैकेट चला रहा था, इसमें कालेज के छात्रों को फंसाता था। पुलिस के अनुसार कासिफ खतौली का रहने वाला है। श्रद्धापुरी में किराए पर रह रहा है। अपने परिवार की एक महिला के साथ उसने देह व्यापार का धंधा शुरू कर दिया था। इसकी एवज में वह 1500 से ढार्इ हजार रुपये तक लेता था।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Home / Meerut / प्रेमिका आैर अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए इंजीनियरिंग व मेडिकल के छात्र बन गए लुटेरे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो