scriptकांवड़ यात्रा 2018: आतंकी इनपुट के बाद बढ़ार्इ सुरक्षा, शिवभक्तों के लिए अब ये कमांडो भी संभालेंगे मोर्चा | Extensive security after terror input Kanwar Yatra 2018 | Patrika News
मेरठ

कांवड़ यात्रा 2018: आतंकी इनपुट के बाद बढ़ार्इ सुरक्षा, शिवभक्तों के लिए अब ये कमांडो भी संभालेंगे मोर्चा

सुरक्षा को लेकर सैन्य आैर जिला प्रशासन के अधिकारियों की हुर्इ बैठक

मेरठJul 28, 2018 / 06:39 pm

sanjay sharma

meerut

कांवड़ यात्रा 2018: आतंकी इनपुट के बाद बढ़ार्इ सुरक्षा, शिवभक्तों के लिए अब ये कमांडो भी संभालेंगे मोर्चा

मेरठ। खुफिया रिपोर्ट के आधार पर एनसीआर में कांवड़ यात्रा में आतंकी साये की संभावना व्यक्त की गई है। सुरक्षा के मद्देनजर कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार ने हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, यूपी, उत्तरांचल राज्यों को पत्र लिखकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम करने को कहा है। इसके अलावा कांवड़ यात्रा में आतंकी हमले को देखते हुए इसकी सुरक्षा के लिए एनएसजी कमांडो भी लगाया गया है। इसके लिए केंद्र सरकार ने एनएसजी कमांडो की टीम की तैनाती को हरी झंडी दे दी है। हरिद्वार से जाने वाले हर कांवड़ मार्ग पर एनएसजी कमांडो तैनात होंगे। इसके लिए मेरठ कांवड़ यात्रा की सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लेने आए डीजीपी ओपी सिंह ने आतंकी इनपुट की संभावना को व्यक्त किया था। उन्होंने भी यह कहा था कि कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के लए एनएसजी कमांडों को लगाया जाएगा।
यह भी देखेंः कांवड़ यात्रा 2018: इस जिले में कांवरियों की सुरक्षा को लेकर बना हाईटेक प्लान

नोएडा से हो चुके बांग्लादेशी आतंकी गिरफ्तार

नोएडा से बांग्लादेशी आतंकियों की गिरफ्तारी और दिल्ली में लश्कर के दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के मद्देनजर सभी एजेंसियों को एलर्ट कर दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः इस नेशनल हाइवे पर नौ दिन नहीं चल पाएंगे भारी वाहन, इसके पीछे है यह खास वजह

सेना को भी किया अलर्ट

मेरठ में कांवड़ यात्रा के दौरान मेले का अधिकांश हिस्सा कैंट के सैन्य क्षेत्र आता है। कैंट में ही प्राचीन श्री औघड़नाथ मंदिर है, जहां पर लाखों की संख्या में कांवड़िए भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करते हैं। ऐसे में कैंट क्षेत्र की सुरक्षा का पूरा जिम्मा सेना के हवाले होता है। सेना ने पिछले दिनों मेरठ जिला प्रशासन के साथ बैठक भी की थी। जिसमें सेना की ओर से दो कार्ड अलर्ट जारी किए गए थे। आतंकी इनपुट मिलने के बाद से सेना ने भी अलर्ट कर दिया है। सेना को पुलिस और केंद्र की ओर से उसके मुख्यालय से इस बात की जानकारी भेजी गई है, जिसमें सेना को अतिरिक्त अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। जिसके बाद से सेना ने कैंट क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ा दी है। यह भी पढ़ेंः हाईटेक कावंड़ यात्राः पहली बार इस साॅफ्टवेयर के जरिए रखी जाएगी नजर, जानिए इसकी क्या है खासियत

बोले अधिकारी

एसएसपी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि कुछ सुरक्षा एजेंसियाें से कुछ इनपुट मिलने के आधार पर ही एनएसजी कमांडो की मांग डीजीपी स्तर से की गई थी। जिसको केंद्र सरकार ने मान लिया है। कांवड़ यात्रा मार्ग पर एनएसजी कमांडो भी तैनात किये जाएंगे।

Home / Meerut / कांवड़ यात्रा 2018: आतंकी इनपुट के बाद बढ़ार्इ सुरक्षा, शिवभक्तों के लिए अब ये कमांडो भी संभालेंगे मोर्चा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो