बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने रविवार को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह की जियारत की। उन्होंने मजार शरीफ पर चादर और फूल पेश कर दुआ मांगी।हुमा अजमेर में जॉली एलएलबी-3 की शूटिंग करने पहुंची हैं। उन्होंने शाम को ख्वाजा साहब की दरगाह की जियारत की। उन्होंने जन्नती दरवाजे पर मन्नत का धागा भी बांधा। खादिम कुतुबुद्दीन सकी ने उन्हें जियारत कराई।
अजमेर में हो रही शूटिंग
अजमेर में जॉली एलएलबी-3 की शूटिंग जारी है। पिछले दिनों अभिनेता अक्षय कुमार, अरशद वारसी ने शूटिंग की थी। इसके लिए अजमेर के रेलवे मंडल कार्यालय को दिल्ली सेशन कोर्ट में तब्दील किया गया। इसके अलावा खजाना गली और कोतवाली इलाके में भी शूटिंग की गई।