मेरठ

छात्र-छात्राओं से भरी स्कूल बस पर फायरिंग, 11 वीं के छात्र सहित तीन गिरफ्तार

छात्रों के दो गुटों की वर्चस्व की लड़ाई में छात्र-छात्राओं से भरी बस पर फायरिंग की गई। बस में फायरिंग से अफरा—तफरी मच गई।

मेरठFeb 24, 2023 / 01:04 pm

Kamta Tripathi

स्कूल बस के शीशे में गोली के निशान।

बागपत जिले के बड़ौत-मलकपुर रोड पर छात्रों के दो गुटों में वर्चस्व को लेकर स्कूल बस पर फायरिंग की गई। जिस समय फायरिंग की गई उस दौरान स्कूल बस छात्र-छात्राओं को छोड़ने जा रही थी। फायरिंंग से अफरा-तफरी मच गई।

यह भी पढ़ें

दारुल उलूम देवबंद के फैसले पर शहजादी बोलीं, ‘एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में कम्प्यूटर हो’

पुलिस के पहुंचने से पहले हमलावर भाग निकले। आज पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक कक्षा 11 का छात्र भी है। पुलिस ने उनके पास से तमंचा और बाइक बरामद की है।
प्रधानाचार्य ने दर्ज कराई रिपोर्ट
सीओ सविरत्न गौतम ने बताया कि कुमकुम मोदी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य की तहरीर पर रिपाेर्ट दर्ज कर ली गई है। पब्लिक स्कूल की छुट्टी होने के बाद बस चालक छात्र-छात्राओं को छोड़ने जा रहा था।

यह भी पढ़ें

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Today: आज फिर बढ़े मेंथा ऑयल के दाम, जानें कीमत

तभी बाइक सवारों ने बस का पीछा किया और रास्ते में बस पर फायरिंग कर दी। गोली पिछले शीशे को चीरती हुई अगले शीशे में होकर पार निकल गई। इससे बस में सवार छात्र-छात्राओं में चीख-पुकार मच गई।

स्कूल बस में सवार थे 25 छात्र
जिस समय बस में फायरिंग की गई उस दौरान 25 छात्र मौजूद थे। बताया जाता है कि आरोपियों ने बस में दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग की। फायरिंग के बाद आरोपी भाग गए।

सीओ सवीरत्न गौतम ने बताया कि आरोपियों में गोल्ला, समक्ष निवासी खामपुर व तरुण निवासी मलकपुर को गिरफ्तार कर लिया है।

Hindi News / Meerut / छात्र-छात्राओं से भरी स्कूल बस पर फायरिंग, 11 वीं के छात्र सहित तीन गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.