scriptमेडिकल कालेज की फ्रेशर पार्टी में जमकर मचाया धमाल, मिस फ्रेशर बनी अक्षी तो मिस्टर फ्रेशर बने विशाल | Freshness Party Goonj organized in Meerut Medical College | Patrika News

मेडिकल कालेज की फ्रेशर पार्टी में जमकर मचाया धमाल, मिस फ्रेशर बनी अक्षी तो मिस्टर फ्रेशर बने विशाल

locationमेरठPublished: Sep 22, 2022 08:46:17 pm

Submitted by:

Kamta Tripathi

आज लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के ऑडिटोरियम में गूँज नामक सत्र 2021 के छात्र छात्राओं के लिये फ्रेशर स्वागत के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ह कार्यक्रम शरीर रचना विभाग के सौजन्य एवम दिशानिर्देश में एमबीबीएस सत्र 2020 के छात्र-छात्राओं ने किया।

मेडिकल कालेज की फ्रेशर पार्टी में छात्रों ने जमकर मचाया धमाल, मिस फ्रेशर बनी अक्षी तो मिस्टर फ्रेशर बने विशाल

मेडिकल कालेज की फ्रेशर पार्टी में छात्रों ने जमकर मचाया धमाल, मिस फ्रेशर बनी अक्षी तो मिस्टर फ्रेशर बने विशाल

फ्रेशर छात्रों के स्वागत में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ0 आरसी गुप्ता की। कार्यक्रम में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवम संकाय सदस्य, रेसिडेंट्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया तथा एमबीबीएस की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। एनाटोमिकल सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ0 प्रीती सिन्हा ने सत्र 2020 बैच के छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए उनका उत्साह वर्धन किया एवम जीवन में सफलता के मंत्र बताये। प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में सीनियर तथा जूनियर के रिश्ते की महानता बताई तथा मेडिकल में पहले बैच 1966 से चली आ रही परंपरा तोड़ने को कहा। परम्परा कुछ यूं कि जूनियर छात्र अपने सीनियर छात्रों को बॉस कहकर संबोधित करते हैं। प्राचार्य ने जूनियर सत्र 2021के छात्रों से अपील की आज और अब से सभी छात्र अपने सीनियर को सर कहकर संबोधित करेंगे। बॉस कहने पर वो आदर व सम्मान प्रतीत नही होता जो सर कहने में मिलता है। मैं आशा करता हूँ कि एमबीबीएस के छात्र अब अपने सीनियर को सर कह कर सम्बोधित करेंगे।

कार्यक्रम में एमबीबीएस सत्र 2021 की छात्रा अक्षी जोशी को मिस फ्रेशर तथा मिस्टर फ्रेशर विशाल चौहान चुना गया। कार्यक्रम में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ0 प्रीती सिन्हा रहीं। एनाटोमी सोसाइटी के वाइस प्रेसिडेंट अनमोल और सचिव स्वर्णिमा रहे। एनाटोमी विभाग के डॉ0 केतु चौहान, डॉ0 वीडी पाण्डेय, डॉ0 विदित दीक्षित का कार्यक्रम के सफल आयोजन एवम संचालन में सहयोग रहा। डॉ0 अंतिमा गुप्ता ने 2021 बैच की एनाटोमी सोसाइटी के पदाधिकारियों का नाम घोषित किया।

यह भी पढ़ें

सीएम दौरे के दौरान घोषित योजनाओं का डीएम मेरठ की समीक्षा बैठक के दौरान ऐसा रहा हाल

कार्यक्रम में सुष्मा गुप्ता, एस आईसी डॉ0 केएन तिवारी, डॉ0 मुनेश तोमर, डॉ0 उर्मिला कार्या, डॉ0 अखिल प्रकाश, डॉ0 गौरव गुप्ता, डॉ0 ज्ञानेश्वर टांक, डॉ0 विजय जायसवाल, डॉ0 संध्या गौतम, डॉ0 मोनिका शर्मा, डॉ0 तनवीर बानो, डॉ0 सीमा जैन, डॉ0 अरुण कुमार, डॉ0 अनामिका शर्मा, डॉ0 संजीव कुमार, डॉ0 वीरेन्द्र कुमार, डॉ0 पीपी मिश्रा, डॉ0 तरुण पाल, डॉ0 अनुपम, डॉ0 वीडी पाण्डेय, डॉ0 विनोद कुमार, डॉ0 विदित दीक्षित, गोपाल कृष्ण, डॉ0 अरुण नागतिलक, डॉ0 अंशु टण्डन, डॉ0 अलका श्रीवास्तव, डॉ0 शिबू मोन, डॉ0 नलिन गोयल आदि उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो