मेरठ

Meerut: दोस्त की हत्या कर पहले शव दफनाया, फिर दो दिन बाद छोटे-छोटे टुकड़े कर बोरवेल में डाले, ऐसे खुला राज

Highlights- शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद के बाद दिया घटना को अंजाम- Meerut थाना कंकरखेड़ा के फाजलपुर गांव की घटना- दावत देने के बहाने घर से बुलाकर ले गए थे टयूबवेल पर

मेरठJul 11, 2020 / 11:11 am

lokesh verma

मेरठ. शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद के बाद दोस्तों ने अपने साथी की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर उसके शव को दफना दिया। इसके बाद भी आरोपी दोस्तों को चैन नहीं मिला तो उन्होंने उसका दबा शव निकालकर उसके शव के छोटे-छोटे टुकड़े करके 250 फीट गहरे और आठ इंच चौड़े बोरवेल में डाल दिए। जब इस हत्या का राज खुला तो हर कोई हैरान रह गया। पुलिस ने एक दोस्त को गिरफ्तार किया है और युवक के शव के टुकड़ों की बोरवेल में तलाशी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- Muzaffarnagar: सावन में मंदिर बंद कराने पर हिंदू संगठन की चेतावनी, कहा- सोमवार से नहीं खुले तो करेंगे भूख हड़ताल

दरअसल, यह खौफनाक घटना कंकरखेड़ा क्षेत्र की है। फाजलपुर के जसवंत के पुत्र रूपक के दोस्त घर से उसे जिटोला गांव में दावत देने के बहाने बुलाकर ले गये थे। सभी दोस्तों ने पहले तो जिटोला के संजय गुर्जर की टयूबवेल पर देर रात तक शराब पार्टी की उसके बाद रूपक की गोली मारकर हत्या कर दी। साथ ही उसका शव भी गायब कर दिया। रूपक के पिता जसवंत ने उसकी तलाश की कोई सुराग नहीं मिलने पर 27 जून को कंकरखेडा थाने में रूपक की हत्या की संभावना जताते हुए उसके दोस्तों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
रूपक के परिजनों ने रूपक को ढूंढने में पुलिस की लापरवाही पर अफसरों के यहां हंगामा किया था। उसके बाद ये पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने रूपक के दोस्तों से पूछताछ शुरू की। इसमें एक दोस्त ने पूरा मामला उगल दिया। इसके बाद पुलिस शव की तलाश करने जिटोला पहुंची और बताए खेत में खुदाई शुरू की। मुख्य आरोपी गांव जिटोला निवासी विक्की पुलिस की पकड़ से बाहर है। गांव के दोस्त विशाल को पुलिस ने हिरासत में लिया। जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि विक्की ने उसे बताया था कि रूपक के शव को दो दिन बाद ही खेत से उखाड़ लिया था। रामवीर फौजी के खेत के नलकूप के 250 फीट गहरे 8 इंच बोरवेल में शव के छोटे—छोटे टुकडे करके डाल दिये हैं। पुलिस उसके बाद बोरिंग में तलाश शुरू की तो वहां पर पानी डालने पर बदबू आयी। 250 फीट गहरे बोरिंग से शव को निकालने के लिये पुलिस बोरिंग टैक्नीशियनों से राय ले रही है।
यह भी पढ़ें- Lockdown: मेरठ शहर के बाजारों और सड़कों पर पसरा सन्नाटा, चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात

Home / Meerut / Meerut: दोस्त की हत्या कर पहले शव दफनाया, फिर दो दिन बाद छोटे-छोटे टुकड़े कर बोरवेल में डाले, ऐसे खुला राज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.