scriptदिवाली से पहले योगी सरकार ने यहां के लोगों को दिया हजारों करोड़ का तोहफा | fund allotted for krishi vikas yojana for baghpat | Patrika News
मेरठ

दिवाली से पहले योगी सरकार ने यहां के लोगों को दिया हजारों करोड़ का तोहफा

विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी पीसी जायसवाल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत गठित जिला स्तरीय कृषि नियोजन इकाई समिति के समक्ष बैठक आयोजित की गई।

मेरठNov 06, 2018 / 04:17 pm

Rahul Chauhan

Yogi Adityanath

योगी आदित्यनाथ

बागपत। विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी पीसी जायसवाल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत गठित जिला स्तरीय कृषि नियोजन इकाई समिति के समक्ष बैठक आयोजित की गई। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत वर्ष 2017- 18 से वर्ष 2021- 22 तक राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद नई दिल्ली को उपलब्ध कराए जाने के संबंध में सी-डेप तैयार की गई।
यह भी पढ़ें

इन्हें बदमाशों ने मारी गोली तो आक्रोशित हो गए लोग, बोले- नहीं मनाएंगे दिवाली

जिसमें जनपद के समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। कार्य योजना की विस्तृत जानकारी राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद भारत सरकार के निदेशक डॉक्टर आरपी सिंह द्वारा दी गई। प्रस्तुत कार्य योजना पर चर्चा के उपरांत अंतिम रूप से कृषि विभाग हेतु रुपए 1490.60 लाख उद्यान हेतु, 357 .57 लाख गन्ना विभाग हेतु, 992 .54 लाख पशु पालन विभाग, 381 .0 6 टूवेल हेतु, 1099 .94 मत्स्य पालन हेतु, 99.48 कॉलर, 4421. 18 लाख के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।
यह भी पढ़ें

नूरी के जेल जाने के बाद ‘लंगड़ी’ चल रही थी नशे की कंपनी, कंपनी से इतना हुआ नशे का सामान बरामद

इस अवसर पर उप कृषि निदेशक प्रशांत कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजपाल सिंह, जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी संदीप पाल, अधिशासी अभियंता नलकूप संजय कुमार वर्मा, क्षेत्रीय वन अधिकारी बड़ौत राजपाल सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो