scriptGold Rate Today : सोना—चांदी की कीमतों में आया उछाल, आज बढ़़ गए इतने रुपये दाम | Gold and silver prices increased in Meerut bullion market today | Patrika News
मेरठ

Gold Rate Today : सोना—चांदी की कीमतों में आया उछाल, आज बढ़़ गए इतने रुपये दाम

Gold Rate Gold Price Today in Meerut : आज सप्ताह के पहले दिन सोना—चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल आया। कारोबारी सत्र की शुरूआत में ही सोना के भाव आज 520 रुपये प्रति दस ग्राम तक बढ़ गए। वहीं चांदी ने भी आज तेवर दिखाए तो उसके भाव भी सोने को टक्कर देते हुए 400 रुपये प्रति किग्रा तक बढ़े।

मेरठDec 06, 2021 / 12:13 pm

Kamta Tripathi

Gold Rate Today : सोना—चांदी की कीमतों में आया उछाल, आज बढ़़ गए इतने रुपये दाम

Gold Rate Today : सोना—चांदी की कीमतों में आया उछाल, आज बढ़़ गए इतने रुपये दाम

मेरठ . Gold Rate Gold Price Today in Meerut : पिछले तीन दिन से एक कीमत पर स्थिर सोना—चांदी ने आज बाजार खुलते ही जोरदार उछाल मारा। जिससे सोने की कीमतें 48520 रुपये प्रति दस ग्राम (Per 10 gms)से बढ़कर 49,040 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गई। यानी आज सोने की कीमत (gold price) में एक साथ 520 रुपये की वृद्धि दर्ज की गई।
वहीं चांदी (Silver) भी अपने पुराने भाव 62,570 रुपये प्रति किग्रा (Per KG) से बढ़कर 62,970 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई। यानी दोनों की धातुओं की कीमत में आज इजाफा हुआ। मेरठ सर्राफा बाजार (Meerut bullion market) में आज के सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए। सोना (Gold) आज महंगा हो गया है। वहीं, चांदी की कीमतें (Silver Price) भी बढ़ गई हैं। 999 प्योरिटी वाले 10 ग्राम गोल्ड की कीमत आज 49,040 रुपये हो गई है। वहीं, 999 शुद्धता वाली एक किलो चांदी 62,970 रुपये में बिक रही है।
यह भी पढे : 8 दिसंबर को मकर राशि में प्रवेश कर रहे शुक्र देव इन राशियों का बदल देंगे भाग्य


सोने के दाम अब तक 9000 रुपए घट चुके हैं। MCX पर गोल्‍ड फ्यूचर 0.24 प्रतिशत बढ़कर 46,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है। पिछले साल अगस्‍त में इसी Gold के रेट 56200 रुपए थे। बाजार के एक्‍सपर्ट (market experts) की मानें तो सोने की कीमत में करक्‍शन होने से इस साल डिमांड बढ़ेगी। Gold के रेट 50 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने की उम्‍मीद है। चांदी के लिए यहां तक अनुमान है कि यह 1 लाख रुपए का लेवल टच करेगी। MCX पर चांदी का मार्च वायदा करीब 69300 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा है। इस साल के अंत तक MCX गोल्ड 54,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने की उम्मीद है।
MCX पर चांदी साल 2021 के अंत में 90 हजार रुपये प्रति किलो का लेवल छू सकती है। 995 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 49,040 रुपये में, 916 प्योरिटी (purity) वाला सोना 45,706, 750 वाला गोल्ड 40,786 रुपये में और 585 प्योरिटी वाला सोना 37,913 रुपये में बिक रहा है। सभी तरह की शुद्धता वाले सोने के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

Home / Meerut / Gold Rate Today : सोना—चांदी की कीमतों में आया उछाल, आज बढ़़ गए इतने रुपये दाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो