scriptGold खरीदने का यही है सुनहरा मौका, 11000 रुपये सस्ता हुआ सोना | gold rate going down | Patrika News
मेरठ

Gold खरीदने का यही है सुनहरा मौका, 11000 रुपये सस्ता हुआ सोना

Highlights:
— मेरठ में 46380 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंचे दाम
— चांदी भी 160 रुपये टूटकर 69020 रुपये प्रति किग्रा

मेरठMar 02, 2021 / 03:11 pm

Rahul Chauhan

Gold Price

Gold Price: सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उलटफेर, एक ही दिन में पहली बार इतनी भारी गिरावट

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मेरठ। मंगलवार को मेरठ में सोना 440 रुपये गिरकर 46,380 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं अगस्त, 2020 के अपने रिकॉर्ड हाई से लगभग 11,000 रुपये सोना अब तक सस्ता हो चुका है। अगस्त में सोने की कीमत 57,200 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच चुकी थी। जो अब तक का हाई रिकॉर्ड है। लेकिन पिछले कुछ महीनों में सोने के दामों में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। जिसके बाद सोना प्रति 10 ग्राम लगभग 11 हजार रुपये सस्ता हो चुका है।
यह भी पढ़ें

फिर बढ़े LPG के दाम, 1 महीने में 125 रुपये का इजाफा, जानिए गैस सिलेंडर की नई कीमत

बता दें कि सोने के दामों में सोमवार को भी कमी आई थी। जब सोना 47340 रुपये प्रति दस ग्राम से टूटकर 46820 तक पहुंच गया था। यानी सोमवार को भी 500 रुपये से अधिक की कमी आई। मेरठ के सराफा बाजार के अनुसार, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में तेजी से मूल्यवान धातु के दाम में तेजी पर अंकुश लगा है। सोना पिछले कारोबार में 45,735 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी की कीमत भी 160 रुपये कम होकर 69020 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी दिवस में चांदी की कीमत 68,322 रुपये पर बंद हुई थी।
यह भी देखें: स्पोर्ट्स में बेहतर करियर, पैरेंट्स को भी धैर्य रखने की जरूरत

मेरठ में 22 कैरेट के सोने की कीमत 45,410 और 24 कैरेट सोने की कीमत 46380 रुपये चल रही है। सोने के दामों में आ रही कमी के चलते लोगों का रुझान सोने पर निवेश से कम हुआ है। निवेशक अब सोने को उतना बेहतर विकल्प नहीं मान रहे हैं जैसा कि पहले कुछ सालों में रहा है। सोने के कारोबारियों का कहना है कि सोना अभी 40 हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक भी पहुंच सकता है।

Home / Meerut / Gold खरीदने का यही है सुनहरा मौका, 11000 रुपये सस्ता हुआ सोना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो